महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० फरवरी ;अभी तक ; दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप की सभी गायन प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने व उन्हें प्रोत्साहित कर उचित प्लेटफार्म प्रदान करने के उद्देश्य से दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा स्वर सुधा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मंदसौर की साक्षी जैन रीजन में विजेता रही।

प्रतियोगिता के दो राउण्ड सभी रीजन स्तर पर आयोजित किए गए जिनमें प्रथम राउंड में उज्जैन रीजन के सभी प्रतियोगियों में से चार प्रतियोगी और दूसरे चरण में चार में से दो प्रतियोगी चयनित हुए। रीजन के अन्तर्गत दोनों ही चरणों में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर की साक्षी संदीप जैन विजेता रही और रीजन स्तर पर स्वर सुधा में विजेता होने के बाद अब आगामी समय में फेडरेशन स्तर पर अपनी गायन कला का प्रदर्शन करेंगी।
डॉ कोठारी ने बताया फेडरेशन में स्तर पर विजेता प्रतिभागियों 2 मार्च को पुष्पगिरी में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में साक्षी जैन को सम्मानित किया जाएगा।