महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 9 जून ;अभी तक ; स्वस्थ यकृत मिशन अंतर्गत शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की सुशासन भवन मंदसौर में नॉन एल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, जिला अधिकारी, कर्मचारियों की जांच की गई l
जिले के 109 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नॉन एल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज स्क्रीनिंग की गई। जिसमें 75 अधिकारी एवं कर्मचारी के जॉच हेतु सेंपल एकत्रित किये गये। जिले के समस्त जिला अधिकारी एवं कलेक्टर कार्यालय के समस्त स्टॉफ की स्वस्थ यकृत मिशन अंतर्गत जांच की गई। जांच ए.एन.एम, सीएओ, नर्सिंग ऑफिसर, लेब टेक्नीशियन द्वारा की गई। आमजन से अपील है कि पुरुष में कमर की माप 90 सेंटीमीटर से अधिक तथा महिलाओं में 80 सेंटीमीटर से अधिक होने और बी.एम.आई 23 से अधिक होने पर तत्काल शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं मे अपनी जॉच जरूर करवाये।
स्वस्थ यकृत मिशन का उद्देश्य 30 से 65 वर्ष की आयु के व्यक्तियों में यकृत संबंधी जोखिम की शीघ्र पहचान करना, परामर्श करना एवं उचित रैफरल करना है।