एस पी वर्मा
सिंगरौली १३ अप्रैल ;अभी तक ; हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आज रविवार को जिला मुख्यालय बैढ़न के नगर निगम हनुमान मंदिर से विशाल शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया। जहां यह शोभायात्रा शहर से होते हुए हनुमान मंदिर पहुंची। शोभा यात्रा के दौरान जय श्री राम और जय हनुमान के उद्घोष से ऊर्जाधानी गुंजयमान रहा।

इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर के विभिन्न चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। शोभा यात्रा का आयोजन विहिप, बजरंगदल सहित अन्य हिन्दू संगठनों के द्वारा किया गया। हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर हनुमान मंदिर में सुबह से ही जन्मोत्सव की धूम देखने को मिला। इधर भगवान श्री हनुमान जी के इस शोभा यात्रा में हजारों की तादात में लोगों ने बढ़चढ़कर कर हिस्सा लिया और यह शोभायात्रा नगर निगम मंदिर से प्रारंभ हुई। जहां बिलौंजी, ताली, हनुमान मंदिर बैढ़न पहुंची। रथ पर सवार छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने भगवान श्रीराम लक्ष्मण जानकी के साथ-साथ हनुमान जी के भेषभूसा में शोभा बढ़ा रहे थे। शोभा यात्रा में सीधी-सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, द्वय विधायक रामनिवास शाह, राजेंद्र मेश्राम, ननि अध्यक्ष देवेश पांडेय, सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह, बीजेपी वरिष्ट नेता गिरीश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुंदर शाह, पूर्व एमएलए सुभाष वर्मा, समाजसेवी एसडी सिंह, विहिप जिलाध्यक्ष डॉ. डीके मिश्रा, मुकेश तिवारी, विहिप जिला उपाध्यक्ष, रामसुमेर बैस डॉ. आरडी पाण्डेय, मिथिलेश मिश्रा, विनोद चौबे खड़ौरा, शिवधाम मंदिर के प्रधान पंडित डॉ. एनपी मिश्र, सहित भारी संख्या में सनातनी शोभायात्रा में शामिल है। वही चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही।
जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा

हनुमान जन्मोत्सव पर आज दिन रविवार को विशाल शोभा यात्रा माजनमोड़ नगर निगम हनुमान मंदिर से निकाली गई। इस शोभा यात्रा में हजारों की तादात में सनातनियों की भीड़ देखी गई। इस शोभा यात्रा में जगह-जगह पंडाल बनाकर लोग यात्रा में शामिल लोगों को पुष्प वर्षा की गई। कॉलेज चौराहे पर आशा इंस्टीट्यूट और संस्कार वैली विद्यालय के संचालक सुरेंद्र सोनी और रघुवीर इंस्टिट्यूट के संचालक जेपी शाह के द्वारा पुष्प वर्षा और पेयजल की व्यवस्था की गई थी। वही सत्या इंटरनेशनल होटल के द्वारा भी पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ सनातनियों को पुष्प वर्षा की गई।