एस पी वर्मा
सिंगरौली १३ अप्रैल ;अभी तक ; श्री हनुमान जी के प्रकट्योत्सव के अवसर पर आज बैढ़न क्षेत्र में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। इस शुभ घड़ी के अवसर पर सदर विधायक रामनिवास शाह ने सार्वजनकि हनुमान मंदिर बैढ़न के निर्माण में विधायक विकास निधि से 10 लाख रूपये देने का घोषणा करते हुये कलेक्टर को पत्र लिखा है।
सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने हनुमान जी की निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान कलेक्टर के नाम लिखे गये पत्र को सार्वजनिक करते हुये घोषणा किया कि सार्वजनिक हनुमान मंदिर बैढ़न में वित्तीय वर्ष 2025-26 में विधायक विकास निधि से 10 लाख रूपये खर्च किये जाएंगे। उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि हनुमान मंदिर के श्रद्धालुओं के मांग के अनुसार संबंधित स्थान पर निर्माण कार्य कराया जाना आवश्यक है। निर्माण कार्य में मंदिर के पीछे परिसर के रिक्त भूमि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालन के लिए चबूतरा शेड एवं अन्य निर्माण कार्य शामिल है। विधायक के इस घोषणा से हनुमान भक्तों में भारी खुशी है।