छिंदवाड़ा से महेश चांडक
छिंदवाड़ा -23 मई ;अभी तक ; जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े 7 बजे जिले के ग्राम बाकी उमरिया से बारातियों से भरी बस वापस आ रही थी जहां वे हरई के बुसरिया गांव के पास बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत मैं जा पलटी जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस ओर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और तत्काल सिविल हॉस्पिटल मैं भर्ती कराया गया
हादसे मैं 2 लोगो की मौत हुई है जिसमें गिरन सिंह ठाकुर उम्र (60) एवं उनके बेटे राहुल ठाकुर (27) ग्राम तीनसरा थाना करेली जिला नरसिंहपुर के निवासी थी वही 29 लोग घायल है है जिन्हें अमरवाड़ा अस्पताल भर्ती कराया गया है पुलिस मामले की जांच मैं जुटी है