महावीर अग्रवाल
मंदसौर एक अप्रैल ;अभी तक ; सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल जी के 1075 वे जन्मोत्सव चेटीचंड पर्व को सकल सिंधी समाज जन द्वारा बड़े ही उमंग उत्साह एवं जोश ख़रोश के साथ मनाया गया, चेटीचंड के दिन वरुण देव चौक स्थित समाज के प्राचीन वरुण देव मंदिर पर आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल जी के दर्शन हेतुअल सुबह से ही श्रद्धालु भक्त जनों का तांता लग गया, प्रात: 9:30 बजे ध्वजा पूजन व ध्वजारोहण होने के बाद पूज्य सिंधी जनरल पंचायत सिंधी युवा संगठन के तत्वाधान में समाज के युवाओं द्वारा धर्म के प्रचार हेतु वाहन रैली निकाली गई, जो की वरुण देव मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग से निकलते हुए वापस मंदिर पर आकर इसका समापन हुआ, वाहन रैली का मार्ग में जगह-जगह पर भव्य स्वागत हुआ, वाहन रैली में युवाओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं वरिष्ठ जन भी शामिल रहे, वाहन रैली के समापन के पश्चात महा प्रसादी भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे सहित सभी समाजजन शामिल हुए, तत्पश्चात शाम को 4:00 बजे पूज्य बेहाराणा साहब की जोत प्रज्वलित की गई व भगवान के भजन कीर्तन श्रद्धालु संगत द्वारा किए गए उसके बाद शाम 6:00 बजे चल समारोह प्रारंभ हुआ जो कि अपने प्रारंभ के स्थान वरुण देव मंदिर से चलकर अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए अपने समापन स्थल सिंधु आराधना मंदिर नई आबादी पर पहुंचा जहां पर विधिवत रूप से इसका समापन हुआ चल समारोह में कई आकर्षण रहे जिसमें प्रमुख रूप से सिंधी समाज के भगवान एवं संतों की झांकी रही एवं राधा कृष्ण जी एवं भगवान शंकर के अघोरी स्वरूप की झांकी एवं भगवान हनुमान जी की की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे, वहीं गांधी चौराहे पर की गई रंग बिरंगी आतिशबाजी ने सभी का मन मोह लिया नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा भगवान का वेश धारण किया जाकर चल समारोह कि शान बढ़ाई गई, चल समारोह का पूरे मार्ग पर जगह-जगह समाज जनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया, चल समारोह में भगवान झूलेलाल जी के भजनों पर एवं गानों पर मातृशक्ति द्वारा गरबा नृत्य कर एवं युवा शक्ति द्वारा झूम कर नाच कर भगवान की आराधना की गई चल समारोह के समापन के बाद समस्त समाज जनों ने महा प्रसादी भंडारे का लाभ लिया,, चेटीचंड के इन सभी आयोजनों में पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के आशीर्वाद दाता काका दृष्टानंद जी नेनवानी के मार्गदर्शन, अध्यक्ष वासुदेव जी सेवानी के नेतृत्व में, समाज की सभी पंचायतों, सभी संगठनों,सभी संस्थाओं, सभी समितियो के पदाधिकारीयो सहित समस्त वरिष्ठ समाज जनों, युवा साथीयो, नन्हे मुन्ने बच्चों सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भी अपनी सहभागिता दी और चेटीचंड के इस पावन पर्व को मिलजुल कर उत्साह पूर्वक मनाया और सामाजिक एकता का संदेश दिया।