More
    Homeप्रदेशहर छात्रा 10 बच्चियों को तैयार करें तो कन्या कौशल शिविर अभियान...

    हर छात्रा 10 बच्चियों को तैयार करें तो कन्या कौशल शिविर अभियान जल्दी सफल होगा- विनय दुबेला

    महावीर अग्रवाल  

     मंदसौर ९ जून ;अभी तक ;   अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा पांचवा कन्या कौशल शिविर गायत्री शक्तिपीठ गौतम नगर कालाखेत में संचालित किया जा रहा है। उसी कड़ी में शिविर के चौथे दिवस पर मंदसौर कमर्शियल बैंक के अध्यक्ष विनय दुबेला ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपको जो भी शिक्षा भारतीय संस्कृति की मिल रही है ऐसी शिक्षा वर्तमान समय में बहुत ही मुश्किल है। गायत्री परिवार ने पूरी दुनिया के अंदर गायत्री महामंत्र यज्ञ एवं संस्कारों का बीजारोपण करते हुए घर-घर गायत्री को पहुंचा दिया है । इस शिविर की सार्थकता जब भी संभव है जब हम मिलकर अपने गांव जाकर इन बातों को अपने तक सीमित न रखते हुए कम से कम 10 बच्चियों को इसकी प्रेरणा का संकल्प लेकर आने वाले शिविर में उनको आमंत्रित करेंगे। 21वीं सदी नारी सदी है इसको हमें आंखों को देखने का अवसर मिल रहा है। प्रत्येक क्षेत्र में बच्चियों अव्वल स्थान प्राप्त कर रही हैं। अभिनेश शस्त्र उठाने की भी आवश्यकता पड़ेगी। कलम के साथ शस्त्र भी आवश्यक है सुरक्षा के साथ हमें प्रत्येक क्षेत्र में आगे आना है। सभी बच्चों ने संकल्प लिया है कि हम गांव गांव जाकर वृक्षारोपण स्वच्छता अभियान शिक्षा स्वावलंबन और अपने जीवन में प्रार्थना को स्थान देंगे बिना भजन भोजन नहीं बिना अध्ययन शयन नहीं यह हमारे जीवन का संकल्प होगा।
    शिविर में गायत्री परिवार के दिलीप माहेश्वरी, पवन गुप्ता, निशा धनोतिया, श्रीमती रेखा सिंह एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता शकुंतला सेठिया अपनी विशेष सेवाएं प्रदान कर रहे हैं इस कार्यक्रम को और गति देने के लिए पन्नालाल मालवीय द्वारा बच्चियों को अखंड ज्योति पत्रिका युग निर्माण पत्रिका की जानकारी प्रदान की गई है।
    इस कार्यक्रम का समापन बजे गायत्री शक्ति पीठ पर रखा जाएगा इसमें एफसीआई के डायरेक्टर मदनलाल राठौड़ एवं सेवा भारती से जुड़े हुए आरएसएस के वरिष्ठ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रविंद्र पांडे, जन अभियान परिषद की वरिष्ठ तृप्ति बैरागी पहुंचकर कार्यक्रम में विदाई का बच्चों को उद्घोषणा करेंगे। शिविर के अंदर बच्चों ने बड़ी निष्ठा के साथ पूरे समय हवन मंत्र योग अभ्यास प्राणायाम के साथी जीवन मूल्यों के सिद्धांत जैसे बच्चों ने 80 बच्चों ने शिक्षण को प्राप्त किया है। यह जानकारी गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के प्रमुख पवन गुप्ता ने दी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img