महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ जून ;अभी तक ; किसी भी परिवार का मुखिया हमेशा यही चाहता है कि उसके परिवार के सदस्यों में सदैव प्रेमभाव बना रहे और उसकी मृत्यु के बाद भी उसकी संपत्ति के बंटवारे को लेकर कोई विवाद उत्पन्न न हो लेकिन उचित वसीयत न कर पाने की वजह से अनेक परिवारों में मुखिया की मृत्यु के बाद संपत्ति के बंटवारे को लेकर अनेक विवाद उत्पन्न हो जाते हैं और परिवार बिखर जाता है। इसलिए प्रत्येक परिपक्व व्यक्ति को अपने जीवन में वसीयत अवश्य कर देनी चाहिये ताकि उनके इस दुनिया से चले जाने के बाद परिवारजनों में किसी प्रकार के विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो।
उक्त विचार मन्दसौर सीए ब्रांच द्वारा ‘‘सक्सेस प्लानिंग थ्रु विल एण्ड नॉमिनेशन’’ विषय पर आयोजित सीपीई सेमिनार को संबोधित करते हुए सीए सिद्धार्थ अग्रवाल ने व्यक्त किये।
उक्त विचार मन्दसौर सीए ब्रांच द्वारा ‘‘सक्सेस प्लानिंग थ्रु विल एण्ड नॉमिनेशन’’ विषय पर आयोजित सीपीई सेमिनार को संबोधित करते हुए सीए सिद्धार्थ अग्रवाल ने व्यक्त किये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मन्दसौर ब्रांच के अध्यक्ष सीए राजेश मंडवारिया ने बताया कि मन्दसौर ब्रांच ने प्रयास किया है कि ब्रांच के सदस्य ही अपने पसंदीदा विषय पर वक्ता के रूप में सेमिनार को संबोधित करें और इसी कड़ी में आज मन्दसौर ब्रांच के सदस्य सीए सिद्धार्थ अग्रवाल द्वारा ही विषय विशेषज्ञ के रूप में अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया गया है। आपने बताया कि मन्दसौर ब्रांच द्वारा सदस्यों के लिये निरन्तर शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें तात्कालिक मुद्धों पर सदस्य अपने विचार व्यक्त करते हैं। मन्दसौर ब्रांच ने इस वर्ष सीए विद्यार्थियों के लिये भी अनेक सुविधाएं प्रदान की है, जिनका लाभ अनेक छात्र छात्राएँ उठा रहे हैं।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत सीए अर्पित मेहता, सीए विकास भंडारी, सीए रीतेश पारिख, सीए मयंक जैन, सीए विशाल भरभाया, सीए गौरव गुप्ता, सीए सिद्धार्थ विजयवर्गीय, सीए भानुप्रताप नीमे, सीए चेतन गुप्ता, सीए नितिन देेवनानी, सीए रचित जैन, सीए योगेन्द्र जैन, सीए अर्पित नागदा, सीए राजेश जैन, सीए सुबोध सिंहल, सीए अर्पित रत्नावत, सीए आयुष जैन आदि ने किया।
अतिथि परिचय सीए नयन जैन ने दिया। कार्यक्रम का संचालन सीए आशीष जैन ने किया। आभार प्रदर्शन सीए अर्पित नागर ने किया।
अतिथि परिचय सीए नयन जैन ने दिया। कार्यक्रम का संचालन सीए आशीष जैन ने किया। आभार प्रदर्शन सीए अर्पित नागर ने किया।