महावीर अग्रवाल
मंदसौर ५ जुलाई ;अभी तक ; सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा आज समाज के नन्हे भविष्य के लिए एक सराहनीय पहल की गई। इस आयोजन में दिगम्बर जैन हायर सेकंडरी स्कूल के लगभग 200 बच्चों को प्रसिद्ध और हृदयस्पर्शी हिंदी फिल्म ‘ *सितारे ज़मीन पर* ’ दिखाई गई, जिसका उद्देश्य बच्चों के आत्मबल, रचनात्मक सोच और आत्म-सम्मान को बढ़ावा देना था। यह फिल्म यह संदेश देती है कि —”हर बच्चा खास होता है, बस उसे समझने और अपनाने की ज़रूरत होती है।”
कार्यक्रम के दौरान बच्चों में गज़ब का उत्साह देखने को मिला। कई बच्चों की आँखों में भावनाओं की झलक और चेहरे पर जिज्ञासा व आनंद साफ़ नज़र आ रहा था। फिल्म के बाद में श्रीमती पुष्पा रांका द्वारा नाश्ता देकर बच्चों की खुशी को और दोगुना किया गया।
महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री सारिका बाकलीवाल ने बताया कि “हमारा उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि बच्चों के भीतर छुपे हुनर और आत्मविश्वास को जगाना था। ऐसे आयोजन समाज को एक सकारात्मक दिशा देते हैं।”
विशेष बात यह रही कि इस आयोजन में महिला प्रकोष्ठ महामंत्री सारिका बाकलीवाल, शिक्षा मंत्री स्मिता कोठारी, पुष्पा रांका, मेघा डुंगरवाल, शिल्पा मुरडिया,और स्कूल की पांच शिक्षिकाएं आदि भी उपस्थित रही
इस सफल आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि समाज यदि बच्चों के साथ खड़ा हो, तो हर बच्चा अपने आप में सितारा बन सकता है।यह समस्त जानकारी महिला प्रकोष्ठ की प्रवक्ता श्रीमती अनिता धींग द्वारा दी गई।