More
    Homeप्रदेशहर हर महादेव के जय घोष के साथ विराजे श्री चंद्रेश्वर, महादेव...

    हर हर महादेव के जय घोष के साथ विराजे श्री चंद्रेश्वर, महादेव शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

    महावीर अग्रवाल

    मंदसौर ११ फरवरी ;अभी तक ;   श्री जांगिड़ ब्राह्मण सुतार पंचायत चंद्रपुर ट्रस्ट के तत्वाधान में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव अभिजीत मुहूर्त में चारभुजा नाथ मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी जनता ने उपस्थित होकर हर हर महादेव के जय घोष के साथ भगवान शिव परिवार के स्थापना की। प्राण प्रतिष्ठा एवं धार्मिक विधान अनुष्ठान यज्ञ का आयोजन आचार्य पंडित विष्णु शर्मा के मार्गदर्शन में यह मांगलिक कार्य संपन्न हुआ।

    प्राण प्रतिष्ठित होने के बाद प्रतिमाओं की प्रथम महा आरती का आयोजन उपस्थित जन समूह के साथ मंदसौर के पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ,महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेश चंदवानी ,दक्षिण मंडल के अध्यक्ष अरविंद सारस्वत के मुख्य अतिथि में 101 दीपों से सजी महा आरती की गई ।

    विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर समाज जनों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन में लाभ अर्जित करने वाले परिवारों को अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया व भगवान विश्वकर्मा  जयंती पर भगवान विश्वकर्मा के चित्र पूजा अर्चना आराधना की  जन्म दिवस की   सभी को हार्दिक बधाई  दी ।

    श्री जांगिड़ ब्राह्मण सुतार पंचायत ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित इस समाज जनों की सभा में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा संगठन प्रवक्ता पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ,शासकीय महाविद्यालय मंदसौर जन भागीदारी अध्यक्ष नरेश चंदवानी ,उत्तर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत ,ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक झलोया, अंगिरा ऋषि शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष अर्जुन झलोया, महिला मंडल के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अंशुल तिवारी ,यज्ञ आचार्य विष्णु  शर्मा के की गरिमा में उपस्थिति में  कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ।
    इस धर्म सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि समाज के विकास के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा ।हमारे श्रम से अर्जित की गई राशि को हम समाज के विकास में लगाएं  यही मार्गदर्शन हमें भगवान श्री विश्वकर्मा से मिलता है ।श्रम प्रधान यह समाज हमेशा संस्कार एवं उच्च आदर्श के साथ अपने व्यवसाय को करते हैं। संस्कार और संस्कृति किसी दुकान पर नहीं मिलती उसे समाज के निरंतर परंपराओं से ही अर्जित किया जाती है । जांगिड़ ब्राह्मण  सूतार पंचायत ने हमेशा से सक्रिय भूमिका मे रहकर क्षेत्र में कार्य कर रहे है ।श्री चारभुजा नाथ मंदिर परिसर क्षेत्र के विकास के लिए समाज जितने भी प्रयास करें मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं ।जब भी कोई भी कार्य समाज के ट्रस्ट एवं उनके पदाधिकारी बताएंगे हर समय विकास के कार्यों में सहयोग किया जावेगा ।
    श्री सिसोदिया ने भगवान विश्वकर्मा के जन्म दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान  विश्वकर्मा  के कारण ही हमें यह सुंदर संसार और उसमें स्थापित अद्भुत कलाकृतियां मानव द्वारा निर्मित  देखने को मिल रही है ।समाज का एक साथ दर्शन होना बड़ी बात है ।विकास तभी होगा जब समाज संगठित होगा ।संगठित समाज ही उन्नति करता है ।
    शासकीय महाविद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेश चंदवानी ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने हमेशा श्रम को प्रधानता दी और श्रम की पूजा ही समाज ने की है निर्माण के कार्य में लगा यह समाज और अधिक उन्नति करें एवं नए विकास कार्य प्रारंभ करें इसके लिए हम हर संभव सहयोग करेंगे श्री चारभुजा नाथ मंदिर परिसर आज पवित्र दिन पर शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है इसके लिए मैं आयोजनों को बधाई देता हूं ।उन्होंने शिव दर्शन के लिए यह परिसर तैयार किया ।
    भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल के अध्यक्ष अरविंद सारस्वत ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर हमें संकल्प लेना है कि संगठित होकर समाज के विकास में हर संभव प्रयास करें यदि सुतार समाज ने हमेशा श्रम को  प्रधानता रखते हुए अपने जीवन यापन को आधार बनाया है यदि हमारा श्रम और  संगठन दोनों मिल जाएंगे तो यह संगठन और तरक्की करेगा ।मैं सभी को भगवान विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक बधाई देता हूं।
    *शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा में* *दान देने वालों का* *भामाशाह सम्मान से अलंकृत किया**
    श्री जांगिड़ ब्राह्मण सुतार पंचायत चंद्रपुरा द्वारा भगवान शिव परिवार एवं भगवान की प्रतिमा , प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को आयोजन करने में आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले परिवार श्रीमती आशा पति शिवदयाल सुजेरा, राहुल सुजेरा, श्रीमती प्रियंका सुजेरा, को भामाशाह सम्मान देकर अतिथियों ने शाल श्रीफल से सम्मानित किया।
    चारभुजा नाथ मंदिर परिसर पर प्रथम बार ध्वजा दंड चढ़ाने का लाभ श्रीमती शशि पति सतीश झलोया, श्रीमती प्रिया पति गौरव झलोया ने यह लाभ लेकर ध्वजा दंड चढ़ाई उन्हें भी भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया साल श्रीफल भेंट कर अतिथियों ने उनका अभिनंदन किया ।
    श्री चारभुजा नाथ मंदिर परिसर पर प्रथम बार कलश चढ़ाने का लाभ श्रीमती कलादेवी पति लक्ष्मीनारायण शर्मा( धमनार वालों) ने लिया उन्हें भी भामाशाह सम्मान से अलंकृत कर समाज ने सम्मानित किया ।
    प्राण प्रतिष्ठा के दौरान होने वाली  महाआरती में प्रसादी वितरण का लाभ बाबूलाल धारणिया द्वारा लिया गया उन्हें भी भामाशाह सम्मान से सम्मानित करते हुए उनका साल एवं श्रीफल से  प्राण प्रतिष्ठा के दौरान उत्कृष्ट निर्माण कार्य में सक्रिय सहयोग देने वाले समाज के वरिष्ठ समाजसेवी चंद्र प्रकाश शर्मा छोटू को भी शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया । भारतीय सेवा सेवा में उल्लेखनीय पदों पर सेवा देने वाले समाज के युवा राहुल सुजेरा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रियंका सुजेरा ने समाज का नाम सेना में उल्लेखनीय सेवा देने पर देश के क्षितिज पर समाज का नाम ऊंचा किया   जेसीओ पद पर पदोन्नति होने पर अतिथियों ने शाल श्रीफल से सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
    तीन दिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा में अनुष्ठान का मार्गदर्शन करने वाले यज्ञआचार्य  पंडित विष्णु शर्मा को अतिथियों ने साल श्रीफल  देकर सम्मानित किया।
    कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित इस समारोह को महिला मंडल की सह सचिव वीणा तिवारी, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अंशुल तिवारी अंगीरा ऋषि शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष अर्जुन झलोया, महाविद्यालय के सेवानिवृत प्राध्यापक डॉक्टर श्याम तिवारी, आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए भगवान विश्वकर्मा के जीवन दर्शन को आत्मसात करने के लिए और भगवान विश्वकर्मा के जीवन दर्शन को आत्मसात करने का संदेश दिया।
    कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत जांगिड़ ब्राह्मण सूतार पंचायत चंद्रपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक झलोया ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मांगीलाल झटावा, उपाध्यक्ष बंशीलाल झलोया ,कोषाध्यक्ष रणछोड़ हसवार, सचिव चंद्रशेखर तिवारी, सहसचिव भेरूलाल झटावा, अंगिरा ऋषि शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष अर्जुन झलोया ,उपाध्यक्ष दीपक गाजवा पार्षद ,सचिव शरद तिवारी ,सहसचिव गौरव झलोया, कोषाध्यक्ष राजेश धारणिया ,महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी तिवारी उपाध्यक्ष, श्रीमती शीतल झलोया, श्रीमती संतोष झटावा, श्रीमती मोनिका झलोया ,सचिव श्रीमती शशि झलोया ,सह सचिव श्रीमती वीणा तिवारी ,नवयक मंडल के अध्यक्ष अंशुल तिवारी, उपाध्यक्ष अंकित झलोया , आयुष वर्धवा ,शुभम झटावा, कोषाध्यक्ष आशीष झटावा सचिन वैभव हसवार, सहसचिव सूरज सुजेरा,सहसचिव सौरव झटावा, आदि ने पुष्कर से अतिथियों का स्वागत किया ।कार्यक्रम का सफल संचालन महिला मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती शीतल झलोया ,उपाध्यक्ष श्रीमती  मोनिका झलोया ,सह सचिव श्रीमती वीणा तिवारी ने किया ।आभार महिला मंडल की कोषाध्यक्ष  श्रीमती ज्योति तिवारी एवं ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल तिवारी ने माना ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img