छिंदवाड़ा १८ अप्रैल ;अभी तक ; – द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती 3 दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे है। शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने वक्फ बोर्ड पर बयान दिया है, उन्होंने वक्फ बोर्ड पर कहा कि हम चाहते थे कि वक्फ बोर्ड पूरी तरह से खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान सबके लिए समान रूप से लागू होना चाहिए। 1950 में जो संविधान लागू हुआ है उसमें कहीं भी वक्फ बोर्ड का कोई उल्लेख नहीं है यह हमारी संपत्ति हड़पने का षड्यंत्र है
शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने कहा कि हिंदुओं की संपति हड़पने का प्रयास है जब विभाजन हुआ तो आप लोग पाकिस्तान चले गए वह जमीन भारत, सरकार ओर हिन्दू की होनी चाहिए ये तो अन्याय है हमारे साथ उस समय भी राजनीति हुई इस समय भी राजनीति हो रही है हम तो चाहते थे कि वक्फ बोर्ड समाप्त हो जाए यदि ऐसा नहीं होता है तो हिन्दुओं, धर्मालंबियों का भी बोर्ड होना चाहिए
हमारे देश मैं 4 लाख मंदिर है जिसका संचालन भारत सरकार करती है ऐसी कौन सी मस्जिद ओर गिरिजाघर है जिसका संचालन भारत सरकार करती है हिन्दुओं के विरुद्ध ही पक्षपात निर्णय क्यों लिया जाता है ये हिंदुओं का देश है इसीलिए संविधान का पालन भारत मैं सभी रहने वालो को करना चाहिए