महावीर अग्रवाल
मन्दसौर, ६ जुलाई ;अभी तक ; स्व. श्री किरणमल जी सिंहल बब्लू सेठ का पौत्र एवं कृषि उपज मंडी के सामने स्थित अग्रवाल रेस्टोरेंट के संचालक श्री संजय अग्रवाल के सुपुत्र हिमांशु अग्रवाल ने सीए 2025 की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार, समाज और नगर का मान बढ़ाया।
हिमांशु आरम्भ से ही पढ़ाई करने में रुचि रखता था। हिमांशु की इस उपलब्धि पर परिजनों दादीजी श्रीकांता अग्रवाल, ताऊजी राजकुमार अग्रवाल ने और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई ,शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।