महावीर अग्रवाल
मंदसौर ५ अप्रैल ;अभी तक ; जिले की सुवासरा पुलिस ने एक पिकअप से 520 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
टी आई श्री कमलेश प्रजापति ने बताया कि सूचना पर एक पिकअप जो गरोठ उज्जैन फोर लेन पर ग्राम सेमली कांकड़ के पास से जा रही थी जा8से रोक कर तलाशी लेने पर उसमें भरे 26 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में 520 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा पाया गया जिसे जप्त कर इस सिलसिले में गोविंदसिंह उर्फ राहुल पिता विजयसिंह 19 निवासी ऊंचा बरडिया थाना उन्हेल जिला झालावाड़ राजस्थान व अशोक पिता मांगीलाल किर 30 निवासी आवरा शामगढ़ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछने पर उन्होंने बताया कि जप्त डोडाचूरा वे किशोर पिता कृपालसिंह निवासी गोपालपुरा व गोविंदसिंह निवासी खेड़ा से लाए थे। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर किशोर पिता कृपालसिंह को गिरफ्तार किया। जप्त डोडाचूरा की कीमत 10 लाख 40 हजार रु बताई गई है। मामले में जांच जारी है।