More
    Homeप्रदेशपूर्ब सांसद प्रतिनिधि संजू यादव नाबालिग़ के साथ दुष्कर्म मामले में सहयोग...

    पूर्ब सांसद प्रतिनिधि संजू यादव नाबालिग़ के साथ दुष्कर्म मामले में सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार

    पुष्पेंद्र सिंह
    टीकमगढ़ 3 मार्च ;अभी तक ;  बीजेपी नेता व पूर्ब सांसद प्रतिनिधि संजू यादव को सोमवार के अपरान्ह एक़15 वर्षीय नाबालिग़ को अपहर्त करके उसके साथ दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपियों को संरक्षण एवं उन्हें अपने होटल मे वह दुष्कर्म करने के लिए जगह उपलब्ध कराने मे, उनकी भूमिका को लेकर कोतवाली पुलिस द्वारा हिरासत मे लिया गया है!
                                 कोतवाली इंचार्ज निरीक्षक पंकज शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी छिपाने और वह कष्टदायक घटना कारित करने के लिए होटल मे कमरा उपलब्ध कराने मे संजू यादव की भूमिका की जाँच की जा रही है जाँच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उन्हीं के अनुरूप प्रकरण कायम किया जायेगा!उन्होंने बताया कि आज बीजेपी नेता संजू यादव को सिविल लाइन इलाके से होटल जाते समय हिरासत मे लिया गया!
                                  उल्लेखनीय है कि गत 1 मार्च को उस 15 वर्षीय पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ, रोहित साहू और विशाल साहू के खिलाफ इस आशय की प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उन्होंने शहर के एक़ होटल, ‘जो बीजेपी नेता संजू यादव संचालित करते हैं,’मे उक्त दोनों आरोपियों ने उनके साथ जबरन ले जाकर बलात्कार किया और घटना के फोटो लेकर उन्हें पिछले कई दिनों से उन्हीं फोटो को सार्वजानिक करने का भय दिखाकर लाखों रूपये ऐंठ लिए ! पुलिस ने मामले को लेकर रोहित और विशाल साहू के खिलाफ, आई पी सी  की धारा 363,366,384,और पोक्सो अधिनियम की धाराओं मे प्रकरण कायम किया था!
                             केंद्रीय मंत्री व टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र कुमार के किसी प्रतिनिधि की इस तरह के मामले मे गिरफ्तारी का यह दूसरा मामला हैं इसके पूर्व पिछले साल अगस्त माह मे सांसद प्रतिनिधि आशीष तिवारी पोक्सो मामले मे गिरफ्तार किया गया था!हालांकि बाद मे सांसद कार्यालय से सभी प्रतिनिधियों की नियक्तियों को रदद कर दिया गया था इस बीच बीजेपी की जिला प्रमुख श्रीमती सरोज राजपूत ने संजू यादव को पार्टी की प्राथमिक सदस्य्ता से निष्कासित कर दिया है!

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img