महावीर अग्रवाल
मंदसौर १८ मार्च ;अभी तक ; खेमराज मीणा जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कियात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19817 रतलाम आगरा फोर्ट एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 19818 यमुना ब्रिज रतलाम एक्सप्रेस का पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल के अरनेठा रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
गाड़ी संख्या 19817 रतलाम आगरा फोर्ट एक्सप्रेस का तत्काल प्रभाव से 13 सितम्बर, 2025 तक अरनेठा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19818 यमुना ब्रिज रतलाम एक्सप्रेस, यमुना ब्रिज से 19 मार्च से 14 सितम्बर, 2025 तक चलने वाली का अरनेठा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में अरनेठा रेलवे स्टेशन पर एक-एक मिनट का प्रायोगिक ठहराव दिया गया है।
ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।