More
    Homeप्रदेश25 जुलाई तक प्रसव केंद्र क्रियाशील करने के निर्देश प्रसव...

    25 जुलाई तक प्रसव केंद्र क्रियाशील करने के निर्देश प्रसव केंद्रों पर पदस्थ मेडिकल ऑफिसरों की समीक्षा बैठक 

     आशुतोष पुरोहित
     खरगोन 5 जुलाई ;अभी तक ;   खरगोन  कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज कलेक्टर सभागृह में समस्त मेडिकल ऑफिसर एवं इंचार्ज नर्स की बैठक का आयोजन किया गया है। इस दौरान कलेक्टर द्वारा प्रसव केंद्रवार समीक्षा की गई है। जिले में कुल 49 प्रसव केंद्र है, उसमें से जो प्रसव केंद्र क्रियाशील नहीं है,उन्हें क्रियाशील करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने विशेष तौर पर भीकनगांव  विकासखंड के ग्राम दौड़वा, भगवानपुरा विकासखंड के ग्राम देवनालिया, झिरन्या विकासखंड के ग्राम मलगांव, कसरावद विकासखंड के ग्राम मगरखेड़ी , गोगावा के ग्राम नागझरी एवं बड़गांव प्रसव केंद्रो पर समस्त प्रकार के उपकरण एवं मानव संसाधन की पूर्ति करते हुए तत्काल प्रसव केंद्र 25 जुलाई तक क्रियाशील करने के निर्देश दिए गए हैं।
        बैठक में मेडिकल ऑफिसर द्वारा बताया गया कि कुछ प्रसव केंद्रो पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वार्मर, सक्शन मशीन, क्रेश कार्ड , मेडिसीन ट्रे, बेड, ऑटो क्लेव, ड्रम, उपलब्ध नहीं है, उन्हें तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला स्टोर शाखा प्रभारी को दिए गए है। जिन प्रसव केंद्रो पर उपकरण खराब है, उन्हें जिला कार्यालय के स्टोर शाखा में जमा कराने को कहा गया है।
             वर्षा ऋतु को देखते हुए सभी संस्था पर सांप के काटने एवं श्वान के काटने पर संस्था पर ही उपचार मिल सके इसके लिए सभी संस्था पर पर्याप्त मात्रा में रेबीज इंजेक्शन एवं एंटीरिज्म इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं l इसकी जिम्मेदारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर चंद्रजीत सांवले को दी गई है।
             प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्टान का भवन मरम्मत के लिए इंजीनियर को एस्टीमेट तैयार करने को कहा गया है l शिशु मृत्यु दर को कैसे रोका जाए इस संबंध में ऑनलाइन वीसी के माध्यम से बताया गया हैल बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहन सिंह सिसोदिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रजीत सावले, सिविल सर्जन डॉ. राजकुमारी देवड़ा, जिला टीकाकरण अधिकारी प्रभारी डॉ. अनुपम अत्रे, डीपीएम प्रतीक पंजारे आदि उपस्थित थे।
    —————————-

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img