आशुतोष पुरोहित
खरगोन ३१ मार्च ;अभी तक ; सीएम डॉ मोहन यादव ने आज यहाँ कहा कि महेश्वर में 24 जनवरी की आयोजित हुई केबिनेट बैठक के निर्णय अनुसार कल एक अप्रैल से महेश्वर, मंडलेश्वर सहित प्रदेश के 17 धार्मिक स्थानों पर लागू होगी शराबबंदी एवं अब शराबबंदी को लेकर परिसीमा होगी स्पष्ट।
उन्होंने आज यहाँ कहा कि देवी अहिल्या बाई हमारे लिए प्रेरणा है, आज महेश्वर में नाट्य मंचन मे आया था शामिल होने।
सोनिया गांधी की शिक्षा नीति पर लिखे लेख पर साधा निशाना, सीएम डॉ यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि में उनके लेख की कटु शब्दों में करता हूं निंदा। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने शिक्षा नीति नहीं देखी है, हम महाराज शिवाजी ओर अकबर में तुलना करेंगे तो हम शिवाजी पर गर्व करेंगे। हम रहीम और रसखान का भी सम्मान करते हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में 2020 नई शिक्षा नीति में सभी बातों को जोड़कर है बनाई