महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २५ मई ;अभी तक ; खानपुरा स्थित चमत्कारी एवं अति प्राचीन मंदिर शनि मंदिर पर दिनांक 27 मई, मंगलवार को शनि जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए शनि मंदिर समिति अध्यक्ष पं. अरूण शर्मा ने बताया कि इस बार शनि जयंति मंगलवार को होने से इसका महत्व अधिक बढ़ जाता है। नवगृह में दो प्रभावशाली गृह मंगल एवं शनि का संयुक्त समावेश एक ही दिन है। शनि जयंति पर प्रातः 9 बजे पं. प्रवीण पुरोहित द्वारा शनि प्रतिमा पर तेल पूजन एवं सहस्त्रार्चन आरती की जाएगी। तत्पश्चात् प्रसादी वितरण होगा। सायं 7 बजे विशेष आरती का आयोजन होगा। पं. शर्मा ने बताया कि दिन भर शनि भक्तों के दर्शन एवं तेलाभिषेक के लिये समिति द्वारा व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रसाद वितरण भी होगा।
श्री शर्मा ने बताया कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मंदिर को नवश्रृंगारित किया गया है। मंदिर में भव्य हॉल निर्मित किया गया है तथा आने वाले समय में नवगृह मंदिर की स्थापना भी की जा रही है। सभी श्रद्धालुजन मंदिर दर्शनार्थ अवश्य पधारे।
समिति के मुकेश सोनी, रमेश ब्रिजवानी, नितेश पालीवाल, अमर वर्मा, प्रफुल्ल जैन, भीमसेन सौलंकी, दीपक मालवीय, अविनाश पालीवाल, प्रदीप सौलंकी, जगदीश भावसार, अजय भावसार, रमेश शुक्ला आदि ने सभी शनि भक्तों से निवेदन किया है कि शनि मंदिर पर पधारकर धर्मलाभ ले।