More
    Homeप्रदेश29 मोटरसाइकिल के साथ  चोर गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार, दो नाबालिक...

    29 मोटरसाइकिल के साथ  चोर गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार, दो नाबालिक भी शामिल,  एस पी ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

    एस पी वर्मा
    सिंगरौली १३ मई ;अभी तक ;
         कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत  दो पहिया वाहनों की हो रही  चोरी में शामिल शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़ने में  कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गिरोह के  9 सदस्यों को  दबोच कर इनके पास से 25 लाख रुपए कीमत के कुल 20 दो पहिया वाहन को जप्त है.
                                           उक्ताशय का खुलासा करते एस पी मनीष खत्री ने बताया कि चोर गिरोह को पकड़ने कोतवाली  पुलिस ने  दो टीमों का गठन किया था। जिनके द्वारा सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों व अपचारी बालकों से विस्तृत पूछताछ की तो उन्होंने अपने और अन्य साथी सोनू कुमार साकेत निवासी करैला थाना मोरवा, शनि कुमार साकेत निवासी जरहां थाना माडा के साथ शहर वैढन के अलग अलग स्थानों से करीबन 20 मोटरसाईकलों की चोरी करना तथा चोरी की हुई मोटरसाईकलों में से कुछ का स्वयं उपयोग करना तथा कुछ मोटरसाईकलों को बिक्री कर देना तथा कुछ मोटरसाईकले को छिपाकर रखना बताया गया। इनमें सोनू कुमार साकेत व शनि कुमार साकेत को गिरफ्तार कर न्यायालय से पुलिस अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पूछताछ की गई जो सात मोटर साईकलों को राहुल साकेत, संजू साकेत, अंजनी साकेत व देवलाल साकेत को सस्ते दरों पर बिक्री कर देना बताये तथा बाकी मोटर साईकलों को छिपाकर रखना बताये। सभी चोरी करने वालें आरोपियों, अपचारी बालकों एवं चोरी की मोटरसाईकल खरीदने वाले आरोपियों के कब्जे से कुल 20 नग मोटरसाईकल कुल कीमती करीबन 25 लाख रुपये की बरामदगी की गई। पकड़े गए आरोपी सोनू कुमार साकेत पिता रामप्रसाद साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी करैला चौकी गोरबी थाना, शनि साकेत पिता अर्जुन साकेत उम्र 20 वर्ष, अक्षय कुमार साकेत पिता धनमंत लाल साकेत उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी जरहां, देवलाल साकेत पिता हरिप्रसाद साकेत उम्र 21 वर्ष निवासी गोरबी, अंजनी साकेत पिता राजेन्द्र साकेत उम्र 19 वर्ष व संजू साकेत पिता लालता साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी मोरवा, राहुल साकेत पिता रूपनारायण साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी पंजरेह बस्ती मोरवा समेत दो अपचारी बालक से थाना अंतर्गत चोरी गई अन्य मोटरसायकलों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। वहीं उन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
                                      पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि आरोपियों एवं अपचारी बालकों द्वारा नई नई बाईकों से चलने एवं बाइकों को बिक्री कर अपने शौक पूरा करने के लिए बैढ़न शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे ट्रामा सेंटर, सब्जी मण्डी, मल्हार पार्क के पास बैढ़न व न्यायालय परिसर के पास में खड़ी बिना लाक की हुई मोटरसायकलों को स्विच से डायरेक्ट स्टार्ट कर चोरी करते थे। चोरी करने के बाद मोटरसायकलों को सूनसान स्थानों में छिपाकर मोटरसायकलों के नंबर प्लेट निकालकर, चेचिस नंबर घिस देना व ग्राहक ढूढ़कर सस्ते दामों में बेच दिया करते थे।
                                    पुलिस ने बताया कि चोरी गई मोटरसाइकिलों को राहुल साकेत, संजू साकेत, अंजनी साकेत, देवलाल साकेत सभी निवासी मोरवा को बेची गई थी, जिनके पेश करने पर कुल 07 मोटरसायकिलें जप्त किया गया है। 03 मोटरसायकलों को आरोपी अक्षय साकेत व अपचारी बालकों से घटना स्थल बिलौंजी बैढन से जप्त की गई है। इसके अतिरिक्त आरोपी सोनू साकेत व शनि साकेत से 01 मोटरसायकल पीडब्ल्यूडी वैढन के बंद खडहर घर से व शेष 09 मोटरसायकल आरोपी सोनू साकेत व शनि साकेत से बलियरी बंधा के पास बने खंडहरों के बंद मकान से जप्त की गई है।
                                         इस कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी निरी. अशोक सिंह परिहार, उनि उदयचंद करिहार, उनि संदीप नामदेव, उनि विनोद सिंह, सउनि अरविंद द्विवेदी, पप्पू सिंह, उमेश द्विवेदी, अशोक सिंह, गुलराज सिंह, प्रआर जितेन्द्र सेंगर, अंकित सिंह, शिवम सिंह, दीपक शिवहरे, पवन पाण्डेय, संजीत सिंह, मो. कौसर, कुलदीप शर्मा, अजीत सिंह, राजबहोर प्रजापति, उमाकांत शुक्ला, आरक्षक अभिमन्यु उपाध्याय, संजू धुर्वे, टुम्मन पन्द्रे, कियामुद्दीन अंसारी का सराहनीय योगदान रहा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img