एस पी वर्मा
सिंगरौली १३ मई ;अभी तक ;
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दो पहिया वाहनों की हो रही चोरी में शामिल शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गिरोह के 9 सदस्यों को दबोच कर इनके पास से 25 लाख रुपए कीमत के कुल 20 दो पहिया वाहन को जप्त है.

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि आरोपियों एवं अपचारी बालकों द्वारा नई नई बाईकों से चलने एवं बाइकों को बिक्री कर अपने शौक पूरा करने के लिए बैढ़न शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे ट्रामा सेंटर, सब्जी मण्डी, मल्हार पार्क के पास बैढ़न व न्यायालय परिसर के पास में खड़ी बिना लाक की हुई मोटरसायकलों को स्विच से डायरेक्ट स्टार्ट कर चोरी करते थे। चोरी करने के बाद मोटरसायकलों को सूनसान स्थानों में छिपाकर मोटरसायकलों के नंबर प्लेट निकालकर, चेचिस नंबर घिस देना व ग्राहक ढूढ़कर सस्ते दामों में बेच दिया करते थे।
पुलिस ने बताया कि चोरी गई मोटरसाइकिलों को राहुल साकेत, संजू साकेत, अंजनी साकेत, देवलाल साकेत सभी निवासी मोरवा को बेची गई थी, जिनके पेश करने पर कुल 07 मोटरसायकिलें जप्त किया गया है। 03 मोटरसायकलों को आरोपी अक्षय साकेत व अपचारी बालकों से घटना स्थल बिलौंजी बैढन से जप्त की गई है। इसके अतिरिक्त आरोपी सोनू साकेत व शनि साकेत से 01 मोटरसायकल पीडब्ल्यूडी वैढन के बंद खडहर घर से व शेष 09 मोटरसायकल आरोपी सोनू साकेत व शनि साकेत से बलियरी बंधा के पास बने खंडहरों के बंद मकान से जप्त की गई है।
इस कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी निरी. अशोक सिंह परिहार, उनि उदयचंद करिहार, उनि संदीप नामदेव, उनि विनोद सिंह, सउनि अरविंद द्विवेदी, पप्पू सिंह, उमेश द्विवेदी, अशोक सिंह, गुलराज सिंह, प्रआर जितेन्द्र सेंगर, अंकित सिंह, शिवम सिंह, दीपक शिवहरे, पवन पाण्डेय, संजीत सिंह, मो. कौसर, कुलदीप शर्मा, अजीत सिंह, राजबहोर प्रजापति, उमाकांत शुक्ला, आरक्षक अभिमन्यु उपाध्याय, संजू धुर्वे, टुम्मन पन्द्रे, कियामुद्दीन अंसारी का सराहनीय योगदान रहा।