More
    Homeप्रदेश29 वा ग्रीष्मकालीन ताइक्वांडो, वूशु कराते, पेंचिक सिलाट समर कैंप में सम्मिलित...

    29 वा ग्रीष्मकालीन ताइक्वांडो, वूशु कराते, पेंचिक सिलाट समर कैंप में सम्मिलित खिलाड़ियों की हुई प्रतियोगिता, शिविर तीन माह चला

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर १७ जून ;अभी तक ;   मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन मंदसौर के संचालक अध्यक्ष श्री गगन कुरील ने बताया की मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन मंदसौर एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वधान में चल रहा  29 वा ग्रीष्मकालीन ताइक्वांडो ,वूशु कराते, पेंचिक सिलाट मार्शल आर्ट समर कैंप 15 मार्च से 15 जून 2025 तक तीन महीने चले शिविर मैं भाग लिए खिलाड़ियों की 14 जून को महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय मे प्रतियोगिता आयोजित की गई स जिसमें मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के द्वारा मंदसौर जिले के चार स्थान में समर कैंप संचालित किए गए थे स महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय, मेघदूत नगर गरबा गार्डन, आईपीएस इंग्लिश स्कूल गांधीनगर, साईं बाबा मंदिर के पास शिव मंदिर अभिनंदन में समर कैंप चलाए गए सभी जगह के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
                                          प्रतियोगिता का शुभारंभ के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं जिला स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन मंदसौर के अध्यक्ष सुरेश भाटी, कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत एवं जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन मंदसौर के अध्यक्ष विजय कोठारी , विशेष अतिथि शासकीय कन्या महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय के प्रिंसिपल कै,सी जी सोलंकी , पार्षद आशीष गौड़ , पूर्व डीएसपी पुलिस विभाग अब्दुल रशीद खान , सिटी कोतवाली के दीवान मनोहर मसानिया , पुलिस विभाग से आनंद राठौड़, आशीष मंत्री , जितेन्द्र राव , सुरेश बोराना सर मंचासीन थे ।अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता संपन्न करवाने वाले निर्णायक हेड जज सैयद आफताब आलम सेन्टर रिफेरी धवल कुमावत कोनर जज यश हीवे , सोनू मेघवाल , कृष्णा गड़िया, तुलसी बैरागी, संदीप आर्य, आसमा बी दिव्यांश सोलंकी, दीपेश गहलोत, तुषार गुर्जर, आरती आर्य सभी निर्णायक को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया  अतिथियों का स्वागत सैयद आफताब आलम , सुनील हीवे, अशोक माली, कमलेश डोसी, शाहिद हुसैन, यशवंत सिंह राठौर, दुर्गेश बेलानी  द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संचालक गगन कुरील ने किया एवं आभार टेक्निकल डायरेक्टर सैयद आफताब आलम ने माना।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img