महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० अप्रैल ;अभी तक ; मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 10 अप्रैल को जबलपुर में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रदेश भर से शिक्षक संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मंदसौर जिले से गये मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला शाखा मन्दसौर के जिला सचिव भरतलाल पोपांडिया द्वारा प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक शिक्षकों की निम्न समस्याओं को प्रमुखता से रखा। श्री पोपांडिया ने मांग रखी कि नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ दिया जाये, 3 संतान होने पर अन्य विभाग पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है उसी प्रकार शिक्षा विभाग के शिक्षकों पर भी कार्यवाही ना की जाए, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा एवं मूल्यांकन का कार्य करते समय किसी भी कर्मचारी के साथ दुर्घटना होती है तो उसे चिकित्सा व्यय का भुगतान किया जाए, स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाये, माध्यमिक विद्यालय में तृतीय पद भाषा में अंग्रेजी के साथ हिंदी एवं संस्कृत को भी सम्मिलित किया जाए, उच्च माध्यमिक शिक्षकों के कृमोन्नति आदेश शीघ्र जारी करवाया जाए, शेष रहे क्रमोन्नति आदेश भी अति शीघ्र जारी करवाया जाए, शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश को पूर्ववत यथावत किया जाये, अर्जित अवकाश के लिए कलेक्टर और आयुक्त की शर्त को हटाया जाए, अनुकम्पा नियुक्ति में व्यावसायिक योग्यता को शिथिल किया जाए, नवीन शैक्षणिक सत्र 1अप्रैल की बजाय 15 जून से प्रारंभ किया जाए।
उक्त बैठक में मंदसौर जिले से प्रांतीय मीडिया सह प्रभारी रामचंद्र लोहार, जिला अध्यक्ष श्री विक्रम शर्मा, जिला सचिव भरतलाल पोपंडिया, जिला कोषाध्यक्ष कांतिलाल राठौर ने सहभागिता की।