More
    Homeप्रदेश5 खिलाड़ियों ने रेफरी वूशु सेमिनार की एग्जाम पास कर रेफरी बने 

    5 खिलाड़ियों ने रेफरी वूशु सेमिनार की एग्जाम पास कर रेफरी बने 

    महावीर अग्रवाल

    मंदसौर २९ मई ;अभी तक ;   जिला वूशु एसोसिएशन मंदसौर के मीडिया प्रभारी सुरेश भाटी एवं सचिव गगन कुरील ने बताया कि संस्था के 5 खिलाड़ियों ने 25 से 27 अप्रैल तीन दिवसीय रेफरी सेमिनार ट्रेनिंग कर रेफरी सेमिनार की एग्जाम पास कर रेफरी बने l मध्यप्रदेश वूशु एसोसिएशन के सचिव इंटरनेशनल रेफरी मनोज गुप्ता के द्वारा रेफरी सेमिनार की ट्रेनिंग दी गई l

    राज्य स्तरीय वूशु  रेफरी सेमिनार में भाग लेकर श्रेष्ठ अंक लाते हुए सभी खिलाड़ी ने एग्जाम पास कर रेफरी बने l धवल कुमावत, यश हीवे ग्वाला  , तुलसी बैरागी , असमा बी , नेहा रानोदिया ने को संस्था के संरक्षण एडिशनल एसपी गौतम जी सोलंकी  ,जिला खेल अधिकारी खेल और युवा कल्याण विभाग विजेंद्र जी देवड़ा , सिटी कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह जी राठौड़ , वाय डी नगर थाना प्रभारी संदीप जी मंगोलिया , जिला वूशु एसोसिएशन मंदसौर के अध्यक्ष  जगदीश जी अग्रवाल, जिला खेल अधिकारी शिक्षा विभाग बंशीलाल जी बारीवाल, अनिल जी कियावत, लोकेंद्र कुमार जी डाबी, शासकीय कन्या महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय के प्रिंसिपल के सी सोलंकी, पीजी कॉलेज के खेल अधिकारी राजू कुमार, दलोदा कॉलेज खेल अधिकारी अब्दुल जी रज्जाक, व्यवस्था प्रभारी विजय जी कोठारी, टेक्निकल डायरेक्टर सैयद आफताब आलम , सुनील जी हीवे ग्वाला , अशोक जी गहलोत , असलम खान, दिनेश जी चंदवानी , दुर्गेश जी बेलानी,  एडवोकेट दीनदयाल भावसार, हितेश जी सालवी,धर्मेंद्र सिंह रानेरा,  कमलेश जी डोसी, शाहिद जी हुसैन,यशवंत सिंह राठौर  ,श्रीमती धर्मेंद्र कुमारी बघेरवाल ने सभी रेफरी को बधाई  शुभकामनाएं प्रेषित की l

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img