More
    Homeप्रदेश500 साल पुराने मंदिर जगन्नाथ बलभद्र सुभद्रा जी के मंदिर पर छप्पन...

    500 साल पुराने मंदिर जगन्नाथ बलभद्र सुभद्रा जी के मंदिर पर छप्पन भोग के साथ सीमांकन एवं जीर्णोद्धार की योजना हेतु समाजसेवी आगे आए

    महावीर अग्रवाल 

    मंदसौर २ जुलाई ;अभी तक ;   अति प्राचीन मंदिर खानपुरा में स्थित जगदीश मंदिर भगवान जगन्नाथ बलभद्र सुभद्रा जी के मंदिर पर समाजसेवी अनिल गुप्ता, एडवोकेट सत्येंद्र सिंह सोम, समाजसेवी सुभाष गुप्ता, पर्यावरणविद गोपाल पंचारिया द्वारा खानपुरा स्थित मंदिर में अवलोकन करने के लिए सभी 1 जुलाई की संध्या पहुंचकर इस मंदिर के अंदर पूरे क्षेत्र का सीमांकन एवं मंदिर में वृक्षारोपण जिन आधार के साथ छप्पन भोग की योजना बनी।
    समाजसेवी अनिल गुप्ता ने कहा कि इस महीने जो की विशेष रूप से जगन्नाथ यात्रा के साथ जुड़ा हुआ महीना है हम छप्पन भोग का आयोजन करेंगे शासन प्रशासन से सीमांकन की मांग करेंगे साथ ही पूरे मंदिर के अंदर वृक्षारोपण एवं प्रति महीने विशेष आरती की जावेगी। इस संबंध में आवश्यक बैठक रखी जाएगी और शासन को भी इस मंदिर से जोड़ते हुए पूरे क्षेत्र के अंदर जो भी स्थल खाली पड़ा है उसमें दसोरा समाज आराध्य देव की स्थापना भी करने की योजना बनाई गई बहुत ही जल्दी पूरे मंदिर के अंदर निर्माण कार्य भी किया जाएगा यह मंदिर 500 साल पुराना है जो की मूर्तियां बनी है वह कास्ट कला की मूर्तियां हैं बहुत ही चमत्कारिक मंदिर है इस मंदिर में पहुंचकर आने वाले समय श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ति होगी। मंदिर पर कलेक्टर महोदय एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। पशुपतिनाथ मंदिर के घाट पर स्थित इस मंदिर के साथ ही पूरे क्षेत्र में जितने भी प्राचीन मंदिर हैं उनकी देखरेख करने का कार्य किया जाएगा। सत्येंद्र सिंह सोम द्वारा लीगल कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है जिसकी एक कॉपी कलेक्टर महोदय को सौंपने का निर्णय लिया गया है नगर के समाजसेवी एवं धर्म से 20 संस्थाएं मिलकर इस कार्य को पूरा करेंगे मंदिर के विषय में पूरी योजना बनाने के साथ ही जो बावड़ी वहां पर निर्मित है उसकी सफाई का कार्य भी अति शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। अनिल  गुप्ता ने छप्पन भोग की जवाबदारी अपने उपर लेते हुए कहा कि 51 किलो की मिठाई का वितरण किया जाएगा। इसके संबंध में आवश्यक बैठक का निर्णय शीघ्र लिया जा रहा है। यह जानकारी मीडिया प्र

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img