महावीर अग्रवाल
मंदसौर ९ जून ;अभी तक ; श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति की महत्वपूर्ण बैठक कल सोमवार को कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस बैठक में राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, मंदसौर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा सहित समिति के सदस्यगण शामिल हुये। इस बैठक में समिति के सदस्य के रूप में नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने भी सहभागिता की और समिति की अध्यक्ष कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग को पशुपतिनाथ मंदिर के संबंध में अपने सुझाव दिये।
बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने सुझाव दिया कि आगामी श्रावण मास में पशुपतिनाथ मंदिर मेंआने वाले श्रद्धालुओं के मद्देनजर पशुपतिनाथ मंदिर में जो भी आवश्यक व्यवस्थायें है वे पूर्ण कीजाये ताकि श्रावण मास में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन करने में परेशानी नहीं आवे व उन्हें सभी सुविधायें मंदिर परिसर में उपलब्ध हो। श्रीमती गुर्जर ने सुझाव दिया कि पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में ग्रीष्म वातावरण व गर्मी को देखते हुए एयर कण्डीशनर लगाया जावे। ताकि भक्तजनों को यहां दर्शन के दौरान गर्मी महसूस न हो। महाघण्टा जो मंदिर परिसर मे रखा है उसे रिपेयर किया जावे ताकि पशुपतिनाथ मंदिर में जो भी छोटे बड़े मंदिर है उनके घण्टे रिपेयर किये जाये। रात्रि में जितने भी तीर्थयात्री बाहर से आते है उद्यन्हें पीने के पानी के लिये परेशान न होना पडद्य़े इसके लिये अतिरिक्त व्यवस्थाये की जाये। पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में मंदिर के नजदीक जो प्लास्टिक शेड (डोम) बनाहै उसे वर्षा के पूर्व रिपेयर कराया जावे। वर्षा के दौरान भक्तजनों को परेशान नहीं होना पड़े। मंदिर परिसर में नवनिर्मित सहस्त्र शिवलिंग मंदिर में शेषनाग भी बनाया जाये। श्रावण मास में अधिक श्रद्धालुओं के आने पर सुलभ शौचालय में जो अव्यवस्थायें हो जाती है उसे ठीक करने के लिये अतिरिक्त स्टॉफ व अन्य व्यवस्थायें की जाये। रात्रि 10 बजे के बाद भी सुलभ शोचालय खुला रखा जाये। मंदिर परिसर में अतिरिक्त वाटरकुलर लगाये जाये ताकि पीने के पानी की दिक्कत नहीं हो। सावन मास के दौरान यदि बाहर से आने वाले लोगों के लिये भोजन की व्यवस्था दानदाताओं या अन्य किसी भी मद से हो सकती है तो करायी जाये। मंदिर परिसर में जो भी पानी की टंकिया पुरानीहै उसे बदली जाये या अच्छी तरह साफ की जाये। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने इन मांगों का एक पत्र कलेक्टर श्रीमती गर्ग को सौंपा और इन सुझावों को पूर्ण करने की बात कही।