पुष्पेंद्र सिंह
टीकमगढ़ ५ जुलाई ‘अभी तक ‘टीकमगढ़ जिला पंचायतके मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवनीत धुर्वे ने, जतारा जनपद की पंचायत वर्माताल, के उपयंत्री प्रमोद सक्सेना, सरपंच पुष्पा घोष और सचिव देवेंद्र यादव के खिलाफ, सरकारी योजनाओं मे कथित अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर जाँच के आदेश दिए हैं !
राज्य के पंचायत संचालनालय ने सम्बंधित ग्राम पंचायत के दर्जनों लोंगो कीउक्त सम्बन्ध में की गयी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीईओ जेड पी को जाँच करने के लिए निर्देशित किया हैं! वर्मा ताल ग्राम पंचायत के निवासियों ने अपनी शिकायत में कहा हैं कि उपयंत्री सक्सेना द्वारा रोजगार मूलक योजनाओं में पंचायत के श्रमिकों को काम न देकर मशीनरी का प्रयोग किया गया और मजदूरों के नाम फर्जी मस्टर बनाकर उनके भुगतान किये गए!
ग्रामीणों ने शिकायत में कहा है कि पंचायत के कार्यों में उपयंत्री सक्सेना, सरपंच पुष्पा घोष और सचिव ने, अभिलेखों में लाखों रूपये के काम दर्ज किये, और उनके भुगतान कर लिए जबकि भौतिक रूप से वह कार्य कराये ही नहीं गए!उक्त तीनों द्वारा ग्रामीणों के प्रति तानाशाही रवैये का जिक्र भी शिकायत में किया गया है ऐसे ही तमाम मुद्दों को लेकर सीईओ धुर्वे ने, ग्रामीण याँत्रकी सेवा बिभाग के, कार्य पालन यंत्री को जाँच करने का दायित्व सौपा हैं!
प्रशांगिक होगा कि जतारा जनपद की तमाम पंचायतो में सरकारी योजनाओं की आड़ में भारी भ्रष्टाचार के मामले सामने आते रहते हैंऔर इस सम्बन्ध में जतारा जनपद के सीईओ सिद्धांगोपाल वर्मा, और उनके चहेते उपयंत्री प्रमोद सक्सेना के खिलाफ पूर्व में की गई तमाम शिकायतें लंबित हैं!