महावीर अग्रवाल
मंदसौर ४ अप्रैल ;अभी तक ; जिले की वाय डी नगर पुलिस ने 14 लाख 80 हजार रु कीमत का अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया हे।
उप निरीक्षक श्री कपिल सौराष्ट्रीय ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने मंदसौर से रतलाम की और जा रहे एक कंटेनर को चेक करने पर उसमें 37 कट्टो में भरा 740 किलो अवैध डोडाचूरा भरा पाया गया जिसे जप्त किया गया। जप्त डोडाचूरा की कीमत 14 लाख 80 हजार रु बताई गई हे। श्री सौराष्ट्रीय ने बताया कि कंटेनर का ड्राइवर भाग गया। ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच जारी हे।