महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३१ मार्च ;अभी तक ; महाराष्ट्र समाज उन्नयन समिति द्वारा नववर्ष की पावन संध्या पर दीप प्रज्वलित कर सभी समाजजनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी एवं अमृत महोत्सव में समाज के 75 वर्ष आयु को पूर्ण करने वाले वरिष्ठ जनो का सम्मान किया गया। जिसमें सौ. रीता डॉ. अशोक ग्वालियरकर, श्रीमती सुहासिनी स्व. श्री सुधाकर निखाडे एवं श्रीमती प्रतिभा स्व. श्री सुरेश कोरान्ने को शाल श्रीफल एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
