महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ जुलाई ;अभी तक ; सिटी ट्रेड यूनियंस मंदसौर के बैनर तले 6 जुलाई को मंदसौर नगर की समस्त ट्रेड यूनियनों की मीटिंग श्री रमेशचन्द्र जैन (एआईबीए) की अध्यक्षता में दोप. 12 बजे सम्पन्न हुई।
मीटिंग में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 9 जुलाई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल को पुरजोर तरीके से सफल बनाना है इसके लिये 8 जुलाई को शाम मशाल जुलुस निकाला जाएगा।
8 जुलाई की शाम 6 बजे मशाल जुलूस के लिये गांधी चौराहे पर एकत्रित होंगे तथा 9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल के लिये 9 जुलाई को प्रातः 11 बजे महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड पर एकत्र होकर जुलूस के रूप में गांधी चौराहे पर आयेंगे जहां आमसभा की जावेगी।
आज की मीटिंग को सीटू जिला महासचिव गोपालकृष्ण मोड़, दैनिक वेतन भोगी यूनियन के महासचिव बालूसिंह, आंगनवाड़ी से संगीता जैन, आशा-उषा से माधुरी सौलंकी तथा अपाक्स सफाई कर्मचारी संगठन से हेमा कण्डारे तथा जय डागर ने अपने विचार व्यक्त किये।