प्रदेश
विश्व चिंतन दिवस पर सेवाभावी स्काउट शिक्षकों को किया गया सम्मानित
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 22 फरवरी ;अभी तक; आज स्काउट एवं गाइड के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल का जन्मदिवस जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी के निर्देशानुसार शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मनाया गया। यह कार्यक्रम भारत स्काउट गाइड मध्यप्रदेश जिला संघ द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारत स्काउट गाइड जिला संघ द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवानिवृत्त स्काउटर गाइडर को सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले सेवानिवृत्त स्काउटर एनडी वैष्णव, जिला रोवर्स कमिश्नर राज्य परिषद सदस्य कमलाकांत उपाध्याय शामगढ़ पूर्व जिला कोषाध्यक्ष, हनीफ फारूकी भानपुरा पूर्व जिला प्रशिक्षण आयुक्त, शिवनारायण दुबे गांधी सागर, गोविंद सांवरा स्काउट प्रभारी सीतामऊ, मधु जैन जिला उपाध्यक्ष सीतामऊ, लक्ष्मी गंगराड़े मंदसौर, मांगीलाल गौड़ डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कमिश्नर कुचडौद, सुरेश कुमार भावसार जिला कार्यालय प्रभारी मंदसौर, गिरधारीलाल भावसार जिला काउंसलर स्काउट गरोठ, का शाल, श्रीफल सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर मैडम टेरेसा मिंज, संयुक्त सचिव श्रीमती ज्योति चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी श्रीमती दीपिका बैरागी प्रतिनिधि, प्रदीप मुजावदिया योजना अधिकारी, बीएल बारीवाल जिला क्रीड़ा अधिकारी, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी अशोक शर्मा, जिला प्रवक्ता स्काउट एंड गाइड मो उमर शेख, ब्लॉक प्रभारी सुखदेव बोरीवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मो उमर शेख ने किया। आभार सुखदेव बोरीवाल ने माना।