प्रदेश

टाईगर रिजर्व क्षेत्र रिसोर्ट के संचालक का अपहरण कर की गई मारपीट

दीपक शर्मा

पन्ना ७ अप्रैल ;अभी तक; रिसार्ट संचालक सलल दलबी ने पुलिस अधीक्षक पन्ना तथा थाना प्रभारी अजयगढ के नाम दिये गये आवेदन मे टाईगर रिजर्व पन्ना क्षेत्र संचालक अंजना तिर्की, उपक्षेत्र संचालक मोहित सूद तथा अन्य एक दर्जन वन कर्मियो पर जबरजस्ती प्रताडित करने रिसार्ट मे तोड फोड करने सहित अपहरण करके बुरी तरह प्रताडित करने का आरोप लगाया है।

दिये गये आवेदन मे उल्लेख किया गया है कि दिनांक 04 अप्रेल को पन्ना टाईगर रिजर्व वन विभाग के अधिकारीयो द्वारा हमारे कैंप बियर बेरी झिन्ना मे एक साथ लगभग चालीस वन कर्मियो द्वारा पंहुचकर बुरी तरह से हमारे साथ अभद्रता करते हुए रिसोर्ट के सीसी टीव्ही कैमरा तथा अन्य चीजो के साथ तोड फोड की गई। आवेदन मे उल्लेख किया गया कि देवेन्द्र अहिरवार सहायक संचालक, प्रतीक अग्रवाल, कमल किशोर डिप्टी रेन्जर, प्रमोद शुक्ला डिप्टी रेन्जर, सीपी प्रजापति आदि के द्वारा सर्च वारेन्ट दिखाते हुए निरीक्षण के नाम पर बुरी तरह दशहत फैलाई गई तथा मुझे जबरजस्ती अपनी गाडी मे बैठाकर ले जाने लगें। मुझे इस दौरान अपनी पत्नी तथा अपने बच्चो से भी बात करने का मौका नही दिया गया। जिससे मेरी पत्नी तथा बच्चे बुरी तरह दहशत मे रहें। इसके बाद उक्त वनकर्मी मुझे जबरजस्ती गाडी मे बैठाकर ले गयें। फोन बंद करा दिया गया। रास्ते भर डराते धमकाते रहें। इनके द्वारा कहा गया कि तुम्हे क्षेत्र संचालक मैडम ने बुलाया हुआ है, तब वह मुझे हिनौता कैंप लेकर पंहुचे जहां पर क्षेत्र संचालक भी उपस्थित रही। उनके द्वारा अनेक प्रकार से धमकाते हुए पूंछ ताछ की गई। मेरी सफराई गाडी नम्बर एमपी 35 जीए 1291 भी उनके द्वारा जबरजस्ती उठाकर ले जाई गई तथा बुरी तरह परेशान किया गया।

आवेदक ने बताया कि मेरे द्वारा सात वर्ष से कैंप का संचालन किया जा रहा है, आज तक मैने कोई भी नियम विरूद्ध कार्य नही किया है। लेकिन उसके बावजूद प्रताडित किया जा रहा है। आवेदन मे यह भी उल्लेख किया गया है कि मुझे इस लिए परेशान किया गया है कि क्षेत्र संचालक द्वारा मुफ्त मे अपने लोगो को सेवाए लेने तथा सेवाए न देने पर इस प्रकार से षडयंत्र पूर्वक मुझे फसाया गया है। उन्होने आंगे बताया कि मेरे द्वारा सात वर्ष पूर्व झिन्ना मे 2.5 एकड जमीन क्रय कर के टूरिज्म नियमो के मुताबिक सभी नियमो का पालन लगातार किया गया। सात वर्ष तक किसी भी अधिकारी द्वारा आज तक कोई नोटिस नही दिया गया और न ही कभी परेशान किया गया। लेकिन क्षेत्र संचालक तिर्की मैडम द्वारा इस प्रकार से षडयंत्र पूर्वक फसाया जा रहा है। जिससे अपनी जान माल का भी खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होने यह भी बताया कि मेरी पत्नी द्वारा जब पुलिस अधीक्षक को सूचित किया गया उसके बाद बारह घंटे बाद मुझे छोडा गया। तभी से भारी दहशत मे हूॅ। इस प्रकार से वन विभाग के अधिकारीयो द्वारा लोगो को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। जिससे टाईगर रिजर्व प्रबंधन की छवि लगातार धूमिल हो रही है। पीडित ने उक्त मामले की शिकायत अपर मुख्य सचिव वन मंत्रालय, ग्रह मंत्रालय, वन्य प्राणी संरक्षण, पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह सहित वरिष्ट अधिकारीयो तथा जन प्रतिनिधियो से न्याय दिलाये जाने की मांग की है।

इनका कहना हैः-

मुझे सूचना मिली थी कि, झिन्ना मे संचालित रिसोर्ट संचालक द्वारा वन्य प्राणी अधिनियम के नियमो का उल्लघंन किया जा रहा है। जिसको लेकर सर्च वांरन्ट जारी करते हुए जांच कराई गई थी। तथा पीओआर भी काटा गया है, आवेदन मे जो आरोप लगाये गये है वह गलत है, संबंधित की सफारी गाडी हमारे संरक्षण मे है। मामले की जांच की जा रही है।
अंजना तिर्की क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व

Related Articles

Back to top button