बीजेपी की बैठक में शामिल हुए शिक्षक, सरेआम आदर्श आचार संहिता का किया जा रहा उल्लघंन
दीपक शर्मा
पन्ना ७ अप्रैल ;अभी तक; विधायक निवास गुनौर में विगत दिनों एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें शासकीय शिक्षक भी उपस्थित रहे गौरतलब है की कल 8 अप्रैल को विधानसभा स्तरीय कुर्मी क्षत्रिय समाज सम्मेलन कार्यक्रम राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार पशुपाल डेयरी विभाग लखन पटेल के मुख्य आतिथ्य में प्रेम प्रतीक गुनौर में आयोजित किया जाना है जिसको लेकर विधायक गुनौर डा. राजेश वर्मा के निवास में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें दो शासकीय शिक्षक मनकू प्रसाद संविदा शिक्षक वर्ग 3 शासकीय प्राथमिक शाला आनंदपुर पुरैना जन शिक्षा केंद्र चौकी संकुल पटना तमोली विकास खंड गुनौर एवं विजय पटेल संविदा शिक्षक वर्ग 3 पदस्थ शासकीय प्राथमिक शाला नेगुवा जन शिक्षा केंद्र चौकी, संकुल पटना तमोली विकास खंड गुनौर भी उपस्थित रहे। दोनों शिक्षकों ने शासन के आदेशों एवं आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उडाई जा रही है।