प्रदेश
घर-घर वोटिंग के समय गोपनियता का विशेष रूप से ध्यान रखें – कलेक्टर
महावीर अग्रवाल
मदंसौर 30 अप्रैल ;अभी तक; लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मंदसौर संसदीय क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदान के कार्य को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सेक्टर अधिकारी एवं डाक मतपत्र दलकर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में अलग-अलग विकासखण्ड के अधिकारी प्रशिक्षण हेतु उपस्थित थे। प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनर डॉ जै.के. जैन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया
प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को निर्देश देते हुऐ कहा कि घर-घर जाकर मतदान कराते समय गोपनियता का विशेष रूप से ध्यान रखें। जिस जगह मतदान करा रहे हो वहां पर सीसीटीवी कैमरे न हो। कोई भी मतदाता का वोटिंग के समय वीडियों या फोटो न ले इसका विशेष ध्यान रखे। इस प्रक्रिया को कराते समय मोबाईल का उपयोग नहीं किया जाना है।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये आवश्यक दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए घर-घर जाकर मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। उनके द्वारा बताया गया कि विकलांग एवं वरिष्ठ नागरिकों एवं अनुपस्थित श्रेणी के मतदाता (85+) तथा दिव्यांगों एवं किन्हीं अनिवार्य कारणों जैसे शारिरीक अक्षमता के कारण चलने में असमर्थ है जो मतदान केन्द्र पर आकर मत नहीं डाल सकते है तो वह अपने आवास पर पोस्टल बैलेट/ डाक मतपत्र का उपयोग कर सकते है। इसके लिये बीएलओ के माध्यम से फॉर्म 12D भरने की प्रकिया पूर्ण कर ली गई हैं । अब उनका डाक मतपत्र के माध्यम मतदान कराया जाना हैं। मास्टर ट्रेनर द्वारा डाकमत पत्र दल कर्मियों को प्रशिक्षण में डाक मतपत्र द्वारा मतदान सम्पन्न कराने हेतु प्रशासकीय सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया साथ ही डाक मतपत्र का प्रारूप एवं उसके साथ सलग्न किये जाने वाले दस्तावेजो एवं मतदाता के पहचान के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेज के बारे में बताया गया । प्रशिक्षण में घर-घर वोटिंग कराने हेतु दी जाने वाली सामग्री एवं मतदान दल टीम में रहने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के कार्य एवं दायित्व एवं मतदान के प्रोटोकॉल के बारे में अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में सभी डाक मतपत्र दलकर्मियों ने घर-घर वोटिंग कराने पर आने वाले समस्याओं एवं जिज्ञासाओं के बारे में अपने प्रश्नों का समाधान किया।