मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अंतिम अवसर 20 अक्टूबर तक लिये जाएंगे फॉर्म-6

दीपक शर्मा

पन्ना १४ अक्टूबर ;अभी तक; भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है। आयोग के निर्देशानुसार नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की कार्यवाही 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है।

नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि के 10 दिवस पूर्व तक अर्थात् 20 अक्टूबर तक मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए फॉर्म-6 प्राप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। किन्हीं कारणोंवश अब तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित नागरिक विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए इस अंतिम अवसर का लाभ उठा सकते हैं।