प्रदेश

अक्षय तृतीया पर 48 दीपों से हुई महाआरती

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर, 11 मई , अभीतक । दिगंबर जैन सरावगी समाज व दिगंबर जैन सोशल ग्रुप मेन के तत्वावधान में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर शहर स्थित 1008 श्री आदिनाथ जिनालय बड़ा मंदिर में भगवान आदिनाथ की स्तुति के भक्तामर स्त्रोत के सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन सम्मिलित हुए साथ ही महाआरती का आयोजन भी हुआ।
यह जानकारी देते हुए सरावगी समाज अध्यक्ष अनिल बोहरा व सोशल ग्रुप अध्यक्ष डॉ. चंदा कोठारी ने बताया जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ को मुनि अवस्था में तपश्चरण करते हुए लगभग 6 माह के उपवास के बाद अक्षय तृतीया के दिन ही राजा श्रेयांश ने नवधा भक्ति पूर्वक आहार दिया व इक्षुरस से पारणा कराया था इसलिए अक्षय तृतीया पर दान का विशेष महत्व बताया गया है। भगवान आदिनाथ ने ही सर्वप्रथम समाज में दान के महत्व को प्रतिपादित किया था।
भक्तामर के 48 काव्य के मंत्रों के साथ एक-एक परिवार ने एक-एक दीप प्रज्वलित करने का सौभाग्य अर्जित किया व 48 दीपों से सामूहिक महाआरती की गई। मंत्र उच्चारण श्रीमती बबीता पाटनी द्वारा किए गए।
इस अवसर पर सकल जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री शांतिलाल बड़जात्या, डॉ राजकुमार बाकलीवाल दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष श्री अजय बाकलीवाल, श्री भरत कुमार कोठारी, जयकुमार बड़जात्या, पं. अरविंद जैन, अभय अजमेरा, राजेश बड़जात्या, संजय कोठारी, भूपेंद्र कोठारी, देवेंद्र बाकलीवाल, रिंकेश पाटनी, शक्ति जैन, राजेंद्र मोदी, नरेंद्र छाजेड़, अनिल पाटनी, उमेश जैन, नवीन कोठारी, मनोज बड़जात्या, पदम पहाड़िया, जम्बू बोहरा, अमित बाकलीवाल, जितेंद्र कोठारी, मनीष पाटनी यातायात, प्रदीप डोसी, मनीष पाटनी गोटावाला, शांतिलाल डोसी, विनोद मिंडा, आशीष जैन, प्रमोद गंगवाल, अरविंद मिंडा, नीरज जैन, अर्पित बाकलीवाल, सुनील मिंडा आदि बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने आयोजन में शिरकत की।
महावीर जिनालय ट्रस्ट अध्यक्ष श्री जयकुमार बड़जात्या ने बताया महावीर जिनालय का 142वां स्थापना दिवस 13 व 14 मई को दो दिवसीय कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सरावगी समाज सचिव भूपेंद्र कोठारी ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button