प्रदेश

चर्म रोग से मुक्ति पाने के लिए कई लोग इस बावड़ी का पानी लेने आते हैं

महावीर अग्रवाल

मंदसौर  ६ जून ;अभी तक;  मंदसौर शहर की आकाशावाली बावड़ी, कालाखेत गली नंबर 5 नयापुरा रोड बावड़ी वाले बालाजी के पास स्थित है । बावड़ी से कई लोगों की आस्था जुडी हुई है बावड़ी का जल राजस्थान और मध्य प्रदेश के चर्म रोग से मुक्ति पाने के लिए कई लोग बावड़ी का पानी लेने आते हैं। बावड़ी लगभग 300 वर्ष पुरानी है बावड़ी की सीढ़िया के पास भोलेनाथ की मूर्ति स्थापित है और बावड़ी की विशेषता है कि 12 माह तक बावड़ी में पानी रहता है लेकिन दुर्भाग्य की बात है   बावड़ी के अंदर पूजन सामग्री डालकर बावड़ी को गंदा कर रखा है।

इस हेतु जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी, सामाजिक कार्यकर्ता विनय दुबेला, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमन फरक्या द्वारा यह संकल्प लिया गया कि दिनांक 6 जून से 16 जून तक बावड़ी की सफाई के लिए बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी वार्ड वासी उपस्थित रहे मंदसौर की सामाजिक संस्थाएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button