प्रदेश

सूखी नर्मदा में ओंकारेश्वर बांध से पानी छोड़ा, पुल का पिलर बनने से 40 घंटे से रोका गया था पानी

प्रदीप सेठिया

बड़वाह ९ जून ;अभी तक; निमाड़ क्षेत्र में नर्मदा किनारे ओंकारेश्वर के ग्राम थापना  में आज से पंडित मिश्रा की कथा प्रारंभ होने से हजारों श्रद्धालु यहां विगत दो दिनों से ही पहुंचने लगे हैं।  इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे पर बड़वाह के समीप बन रहे नर्मदा नदी के पुल का पिलर बनने से विगत 40 घंटो से पानी रोकने  की वजह से ओंकारेश्वर से बड़वाह तक नर्मदा नदी सुख गई थी नदी में पानी पूरी तरह सूख गया था और पैदल पार करने की स्थिति बन गई थी।

आज एनएचडीसी द्वारा ओंकारेश्वर बांध से नर्मदा का पानी छोड़ जाने पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं ने राहत महसूस की है।  आज सुबह का बड़वाह के समीप नर्मदा नदी का वीडियो पंडित दीपक शुक्ला ने भेजा है

Related Articles

Back to top button