प्रदेश

रोटरी क्लब की नवीन कार्यकारिणी ने ली सेवा कार्य की शपथ

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २५ जून ;अभी तक;  रोटरी क्लब मंदसौर ने सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान कायम की है। नई पीढ़ी को संवारने में रोटरी क्लब उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।  यह क्लब जो कार्य हाथ में लेती है उसे सम्पूर्ण करती है। जिसका जीता जागता उदाहरण है पल्स पोलियो अभियान। पोलियो वायरस को मिटाने के लिये रोटरी ने जो कार्य किया है वह प्रशंसनीय है। आपने कहा कि विश्व में से पोलिया जड़ मूल से उखाड़ने का कार्य रोटरी के कारण ही हो पाया है।
                              उक्त बात रोटरी क्लब मंदसौर के शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए वरिष्ठ सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कही। हर्ष विलास फोर्ट में आयोजित इस गरिमामय आयोजन में क्लब के नवीन अध्यक्ष योग गुरू सुरेन्द्र जैन सहित पदाधिकारियों ने वर्ष भर सेवा कार्यों को संचालित करने की शपथ ली।
पदग्रहण अधिकारी रोटरी के आगामी मंडलाध्यक्ष अनीश मलिक ने अपने उद्बोधन में कहा की मानवता की सेवा ही रोटरी इण्टरनेशनल का मुख्य ध्येय है। रोटरी क्लब 115 वर्षों से समाज के दीन दुखियों के कल्याण की दिशा में सेवारत है। समाज के हर सक्षम वर्ग को मानव कल्याण की दिशा में कार्य करने का बोध होना चाहिए। आपने कहा कि गुरु  एवं भगत की जोड़ी इस वर्ष रोटरी में नई ऊंचाई पर जाएगी और सेवा के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। विशेष अतिथि रोटरी मंडलाध्यक्ष 24-25 रितु ग्रोवर ने कहा कि मंदसौर रोटरी क्लब ने इस वर्ष भी कई सेवा के प्रकल्प किये है और स्थाई प्रकल्प में मंदसौर ने पूरे मंडल में अपनी साख स्थापित की है। मण्डलाध्यक्ष 26-27 संस्कार कोठारी ने पर्यावरण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की महती आवश्यकता है इसलिये मंदसौर क्लब इस दिशा में सार्थक प्रयास करें। पूर्व मण्डलाध्यक्ष गजेन्द्र नारंग ने कहा कि रोटरी क्लब सेवा के कार्यों में सदैव अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। सेवा प्रकल्पों में मण्डल सहयोगी की भूमिका अदा करेगा। असिस्टेंट गवर्नर रोटे आशीष गर्ग ने कहा कि क्लब जरूरतमंदों की मदद के लिये सदैव खड़े रहे। स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष पवन पोरवाल ने देते हुए रोटरी क्लब के सेवा कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सचिव अनिल चौधरी द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम विगत वर्ष का ब्यौरा रखा।
नवीन अध्यक्ष योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण पर क्लब द्वारा बल दिया जाएगा क्लब सदस्यों के जन्मदिन पर उन्हें पौधे प्रदान कर उन्हें पर्यावरण को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया जाएगा। आपने बताया कि 1 जुलाई को रक्तदान शिविर तथा सीए व चिकित्सकों का सम्मान भी किया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगान से हुआ। तत्पश्चात कपिल भंडारी द्वारा सार्जेंट एट आर्म्स के रूप में कार्यक्रम प्रारंभ करने की घोषणा की एवं अतिथियों द्वारा रोटरी के संस्थापक पॉल हैरिस एवं माँ सरस्वती पर माल्यार्पण किया। रोटरी प्रार्थना का वाचन विवेक जैन द्वारा किया गया एवं चतुर्विध परिक्षण छवि तोमर द्वारा किया गया। अतिथियों का परिचय सुधीर लोढ़ा, दिनेश रांका,  प्रवीण उकावत, राजेश सिंघवी, संजय गोठी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सीए दिनेश जैन एवं आरती संजय जैन द्वारा किया गया व आभार आगामी सचिव रितेश भगत ने माना।
इन्होनंे ली सेवा की शपथ
शपथ अधिकारी रोटे अनिश मलिक द्वारा रोटरी क्लब मंदसौर वर्ष 2024-25 के अध्यक्ष के रूप में नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष योग गुरू सुरेन्द्र जैन, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सोनी, अनिल चौधरी, राहुल नाहटा, सचिव रितेश भगत, कोषाध्यक्ष नितिन सोनी, सहसचिव शशिकांत जोशी, सार्जेंट एट आर्म्स अभय सोमानी, प्रवक्ता कपिल भंडारी, क्लब ट्रेनर दिनेश रांका, क्लब कन्वेनर प्रवीण उकावत, सीईओ राजेश सिंघवी, क्लब एडमिन संजय गोठी, असिस्टेंट गर्वनर शरद गांधी, परामर्शदाता प्रहलाद काबरा, अमरकांत गर्ग, राकेश दोशी, प्रमोद कीमती, बाबूलाल जैन, अशोक उकावत, संचालक मण्डल में दिनेश जैन सीए, राधेश्याम झंवर, सुधीर लोढ़ा, मनोज भाचावत, पिंकेश चेलावत, डॉ. संजीव मेहता, सूरज तोमर, नरेन्द्र मारू, सौरभ तोमर, विवेक जैन, रोहित छाबड़ा, पवन जैन, पवन सेठिया, विकाससिंह रावत, धीरज कांकरिया, प्रदीप श्रीवास्तव, आदित्य सुराना, मनीष जैन, प्रेमेन्द्र चौरड़िया, अजय नागोरी को सेवा की शपथ दिलाई।
9 नये देहदान की घोषणा हुई
इस अवसर पर दर्शना शर्मा, अनन्तदेव शर्मा, मधुरिमा शर्मा, गीत अखण्ड,  देवीलाल तेली, राजेन्द्र चाष्टा, अशोक पालीवाल, अनिल पमनानी, जितेश फरक्या ने रोटरी क्लब से प्रेरित होकर देहदान की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. एस.एम. जैन ने सभी देहदानियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि अभी तक रोटरी के माध्यम से 137 देहदान की घोषणा होकर 11 देहदान हो चुके है।

Related Articles

Back to top button