प्रदेश

योग दिवस पर प्रारम्भ हुए अभियान का पहला कार्यक्रम बालाघाट में

आनंद ताम्रकार
बालाघाट 28 जून ;अभी तक;  मुख्यमन्त्री डॉ.मोहन यादव द्वारा विश्व योग दिवस पर प्रारम्भ किये गए श्रीअन्न संवर्धन अभियान का पहला आयोजन बालाघाट में होगा। इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव शामिल होंगे। गुरुवार को जारी किए गए कार्यक्रम में एक अन्य आयोजन जोड़ा गया है। हालांकि वे यहां पुलिस अधिकारियों को ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने के लिए आ रहें है। लेकिन अब मुख़्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को ही स्थानीय कृषि मंडी (इतवारी बाजार) में आयोजित होने वाले श्री अन्न उत्सव किसान सम्मान समारोह में भी शामिल होंगे। इस आयोजन की ताबड़तोड़ तैयारियां प्रारम्भ हो गई है।
                                  इस सम्बंध में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और एसपी श्री सौरभ ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल का अवलोकन कर तैयारियों के सम्बंध में निर्देशित किया। इसके पश्चात कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा ने समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ और जिला अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कर कार्यक्रम के स्वरूप अनुसार दायित्व सौंपे तथा समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, जिपं सीईओ श्री डीएस रण्दा, एसडीएम श्री गोपाल सोनी, नपा अध्‍यक्ष भारती सुरजीत ठाकुर, वार्ड के पार्षदगण व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button