प्रदेश

विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस ओर श्री कृष्ण जन्मोत्सव दिवस की तैयारी जोरों पर

महावीर अग्रवाल
मंदसौर २४ अगस्त ;अभी तक ;   प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विश्व हिन्दू परिषद अपना  स्थापना दिवस ओर श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े जोर शोर  से मनाने जा रहा है जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं आगामी 26अगस्त  को एक भव्य
चल समारोह स्थानीय सत्संग भवन प्रांगण से शुरू होगा जो शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ गांधी
चौराहा पहुंचेगा इस चल समारोह में नयनाभिराम झांकिया तथा अखाड़े आकर्षण का केंद्र रहेगी तथा कई
समाजों ओर संश्थाओ की ओर से भी आकर्षित झांकिया इस चल समारोह में सम्मिलित रहेगी चल समारोह में कई अखाड़े भी
रहेंगे जिनमें पहलवान अपने करतब दिखाते हुए चलेंगे मातृशक्ति भी अपना योगदान इस चल समारोह में देगी
कई महिलाएं अपने सिर पर कलश  रखकर चलेगी एवं बहने गरबा नृत्य करते हुए चल समारोह की शोभा  बढ़ाएगी
दुर्गा वाहिनी की बहने भी इस चल समारोह में अपनी सहभागिता करेंगी । विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री  के हेमंत बुलचंदानी  ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष  भी बड़े धूमधाम से हम विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस ओर श्री कृष्ण जन्मास्टमी पर्व मनाने जा रहे हैं 26 अगस्त -को एक भव्य चल समारोह सत्संग भवन
से प्रारंभ होगा जो सदर बाजार मंडी गेट धान मंडी बड़ा चौक शुक्ला  चौक घंटाघर बस स्टैंड
होता हुआ गांधी चौराहे पर पहुंचेगा जहां पर एक विशाल धर्म सभा का आयोजन होगा जिसमें हमें कई
संत श्री ओर वरिष्ठ जनो  का मार्गदर्शन  प्राप्त होगा।
धर्म सभा के पश्चात मटकी फोड़ का आयोजन किया जावेगा अतः मंदसौर शहर  की
समस्त धर्म प्रेमी जनता से हम आग्रह  करते हैं कि इस विशाल चल समारोह में सहभागिता कर शोभायात्रा की शोभा बढ़ाये  शोभायात्रा  में भाग लेने की अपील विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय अधिकारी
गुरूचरण बग्गा, भगवानदास ज्ञानानी, विभाग अधिकारी प्रकाश पालीवाल, प्रदीप
चौधरी, लक्की बडोलिया जिलाध्यक डॉ प्रवीण सिंह मंडलोई, उपाध्यक्ष हरीश टेलर, अरविंद चौहान, पुष्पा भंडारी, जिला हेमंत बुलचंदानी, सहमंत्री प्रतीक व्यास, नीलेश जैन, जिला संयोजक अनिल धनगर, जिला सह महेंद्र सुराह,
 विनोद निनामा,नवनीत पारख, अमरदीप कुमावत, शंकर शर्मा, प्रदीप मोटवानी, विनोद जाट, अंतिम देवड़ा,  मंजीत प्रजापति मंदसौर प्रखंड अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनगरा, ललित सिसोदिया , विनोद प्रजापत, गौरव शर्मा,हरीश राव, मनीष भाटी,लक्की गोसर, गोविंद नागदा, गौरव राजपूत,शुभम तरवेचा, अंकित चौहान, अजय ग्वाला, सूरज कुमावत,ओमप्रकाश कुमावत, महेशनाथ योगी, प्रियांशराज पुरोहित, अवि बरेडा, विष्णु ग्वाला, राजेश करनीया,
आदि तथा सभी कार्यकर्ताओं ने धर्मप्रेमी नागरीक बंधुओ से
विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस ओर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर निकले वाली शोभा यात्रा  में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को
सफल बनाने की अपील की है । उक्त जानकारी जिला  मंत्री हेमंत बुलचंदानी  ने दी।

Related Articles

Back to top button