प्रदेश

महर्षि श्री अरविन्द जंयती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय व्याख्यान माला का हुआ आयोजन

आशुतोष पुरोहित
   खरगोन 25 अगस्त ;अभी तक ;    महर्षि श्री अरविन्द जंयती के उपलक्ष्य में आज स्थानीय पीएम श्री शासकीय स्नातकोत्तर महाविधालय खरगोन के हाल परिसर में प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय व्याख्यामाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री अरविन्द जी के चित्र के माल्यापर्ण दिप प्रज्वलन के साथ श्री विजय शर्मा जिला समन्वयक म.प्र जन अभियान परिषद जिला खरगोन के द्वारा अतिथि परिचय एवं स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री राजेन्द्र परसाई एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जीएस चौहान कुलसचिव सूर्य कांती ट्ट्या भील विश्वविधालय खरगोन, श्री मुकेश बिडारे सदस्य जन भागीदारी पीएम श्री कॉलेज खरगोन के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ।
   कार्यक्रम में उपस्थित सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम प्रस्फुटन नंवाकुर समितियों के सदस्यो को मुख्य वक्ता श्री परसाई द्वारा उदबोधन में श्री अरविन्द जी के जीवन परिचय के साथ भारतीय संस्कृति की सनातन के प्रति विचार रखे तथा उनके जीवन एवं विचारो के प्रचार प्रसार अध्यात्म के बारे में बताया गया, जो आज भी प्रांसगिक है। कुलसचिव श्री चौहान द्वारा जन अभियान परषिद द्वारा गाँवो में विकास के सराहनीय कार्य किये जा रहे है। जो राष्ट्र के लिए महत्तवपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम का समापन पर आभार श्री धर्मेन्द्र गुप्ता विकासखण्ड समन्वयक जन अभियान परिषद गोगावा द्वारा एवं संचालन श्री महेश कुमार खराडे विकासखण्ड समन्वयक भगवानपुरा द्वारा किया गया। इस दौरान परिषद के स्थानीय समन्वयक मोनिका नामदेव, विकास पाण्डे, कालुसिंह मण्डलोई विकासखण्ड समन्वयक एवं सीएमसीएलडीपी के मेंटर नंवाकुर प्रस्फुटन समितियों के सदस्य गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button