प्रदेश

आधा सैकड़ा लोगो ने किया वन कर्मियों पर हमला, आधा दर्जन वन कर्मि हुए घायल

दीपक शर्मा

पन्ना ३ सितम्बर ;अभी तक ;  जिला मुख्यालय उत्तर वन मंडल क्षेत्र के पन्ना रेन्ज बीट पन्ना रानीगंज पहाड़ कोठी से लगें हुए वन विभाग की प्लान्टेंशन मे आये दिन भैसे एवं मवेशियों को अन्दर प्रवेश कर दिया जाता था। जिसको लेकर संबंधित बीट के वन कर्मियों द्वारा मना किया गया। तो वह नहीं माने दो सितम्बर को स्थानीय रानीबाग के भैस पालको नें आधा सैकडा लोग एक जुट हो कर लाठी डंडो से वन कर्मियों के उपर हमला कर दिया। जिसमें आधा दर्जन वनकर्मी घायल हो गयें। जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

मामले की रिपोर्ट वनकर्मीयों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई है। पुलिस ने अभी फिलहाल आधा दर्जन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है तथा विवेचना के बाद और भी नाम बड़ाये जा सकते है। लेकिन जिस प्रकार से वनकर्मीयों पर वन अपराधियें द्वारा हमला किया गया है। उससे वन विभाग का अमला दहशत में है तथा उन्होने संबंधितो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है। ज्ञात हो कि पन्ना जिले में वन अपराधी, खनिज माफिया, वन माफिया, शिक्षा माफिया, रेत माफिया, भूमाफिया लगातार, सक्रिय है तथा आये दिन लोगो पर हमला कर रहें है।

Related Articles

Back to top button