प्रदेश

ओजोन फोर लाइफ- 2024 थीम पर पोस्टर प्रेजेंटेशन का आयोजन

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १९ सितम्बर ;अभी तक ;   प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस , राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर के प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने बताया कि दिनांक 19.09.2024 को रसायन विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत “ओजोन फोर लाइफ- 2024” थीम पर पोस्टर प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया |

सर्वप्रथम कार्यक्रम के अंतर्गत मां सरस्वती का माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया तथा दीप प्रज्वलन के दौरान एमएससी फाइनल रसायन के छात्र कृष्णकांत जैन द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई| जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नरेश जी चंदवानी ने अपने उदबोधन में विद्यार्थियों को शुभकानाए दी।

दीप प्रज्वलन के पश्चात प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने 24वें अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस की थीम “ओजोन फोर लाइफ” के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी तथा ओजोन परत के संरक्षण हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया | इसके पश्चात रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर खुशबू मंडावरा ने विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के उपाय जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग अधिकाधिक एवं क्लोरोफ्लोरोकार्बन उत्सर्जित करने वाले उपकरणों का उपयोग कम से कम करने का प्रयास  आदि के बारे में विस्तृत रूप से समझाया|

पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. संतोष शर्मा, सहायक प्राध्यापक (वनस्पति शास्त्र) डॉ. कोमल मूलचंदानी, सहायक प्राध्यापक (भौतिक) एवं डॉ. बी.आर.स्वामी, सहायक प्राध्यापक ( भौतिक) रहे|

उक्त कार्यक्रम की संयोजक प्रो.शिवानी जाट ने प्रतियोगिता के पश्चात प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया| जिसमें प्रथम कु. शुभांगी सोलंकी, (एमएससी थर्ड सेम रसायन), द्वितीय कु.ज्योति मोड (एमएससी फर्स्ट सेम रसायन) तृतीय गौरव प्रताप सिंह (बीएससी तृतीय वर्ष) एवं चतुर्थ कु. आयशा जावेद (एमएससी थर्ड सेम रसायन) रही|

कुछ विद्यार्थियों द्वारा “ओजोन फोर लाइफ” विषय पर ड्राइंग पोस्टर भी प्रस्तुत किए गए | जिसमें प्रथम अमरीन (बीएससी तृतीय वर्ष) द्वितीय हिमशिखा यादव (बीएससी प्रथम वर्ष) एवं तृतीय हर्षित जैन (बीएससी प्रथम वर्ष) रही|

पोस्टर प्रेजेंटेशन के दौरान विद्यार्थियों ने ओजोन होल, हलोजेंस, क्लोरोफ्लोरोकार्बन, मोंट्रियल & क्योटो प्रोटोकॉल, ग्लोबल वार्मिंग, ओजोन डेप्लेटिंग सब्सटेंस (ओडीएस) आदि बिंदुओं पर विस्तृत रूप से प्रस्तुत करते हुए ओजोन परत संरक्षण हेतु नवीन उपाय एवं सुझाव बताएं|

निर्णायक की भूमिका में रहे डॉ. संतोष शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेजेंटेशन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए विषय ज्ञान से संबंधित .EDU वेबसाइट पर डाटा सर्च करने की जानकारी दी| उक्त कार्यक्रम में गणित विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. टी.के. झाला, डॉ. कविश पाटीदार, डॉ. अनिल आर्य, डॉ. निशा शर्मा, डॉ. नितिन कारपेंटर, डॉ.पूजा गर्ग, प्रो. राजेश भावसार ,प्रो. अर्चना उपाध्याय एवं श्री दिनेश पवार उपस्थित रहे |

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. शीतल श्रीमाल,सहायक प्राध्यापक (रसायन) ने किया एवं अंत में आभार प्रो. सायमा परवीन सहायक प्राध्यापक रसायन ने माना|

Related Articles

Back to top button