डीजल टैंकर पलटा ड्राइवर मौत
दीपक शर्मा
पन्ना ९ अक्टूबर ;अभी तक ; पन्ना अमानगंज मार्ग इटवाकलां मोड़ के पास एक डीजल से भरा टैंकर बीते दिवस अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में जा कर पलट गया। जिसमें ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई तथा लोगो द्वारा डीजल भी लूट लिया गया।
जानकारी के अनुसार टैंकर यूपी 93 सीटी 4375 अमानगंज की ओर से पन्ना आ रहा था। उसी दौरान मुटवाकला मोड़ बराछ पुलिस चौकी क्षेत्र में नाले के पास पलट गया तथा गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें ड्राईबर की मौत हो गई, राहगीरो ने ड्राइबर को बचाने का भी प्रयास किया लेकिन वह कामयाब नहीं हो सकें। क्योकि उक्त टैंकर पेंड़ के उपर गिरा तथा पेंड़ भी टूट गया एवं पेंड मे लगी मछो की मक्खीयों द्वारा लोगो पर हमला कर दिया जिससे लोग टैंकर के पास पंहुचने में भी कामयाब नहीं हो सकें। घंटो मशक्कत के बाद जब ड्राइबर को बचाने का प्रयास किया गया जब तक ड्राईबर की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर हन्ड्रेड डायल तथा पुलिस घटना स्थल पंहुची एवं म्रतक के शव को जिला अस्पताल पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया।