भारतीय ज्ञान परंपरा के तहत आयोजित गतिविधियां संपन्न
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २६ नवंबर ;अभी तक ; दिनांक 19 नवंबर 2024 को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के अंतर्गत द्वितीय दिवस अकादमिक और सांस्कृ तिक गतिविधियों का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष माननीय श्री नरेश जी चंदवानी जी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा अत्यंत समृद्ध और गौरवशाली है ।हम सभी को इस परंपरा पर गर्व होना चाहिए ।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर डी .सी. गुप्ता ने विद्यार्थियों को अगले स्तर पर जाने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है और इसके अंतर्गत विभिन्न साहित्यिक, सांस्कृतिक,अकादमिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । शासन की यह पहल निश्चित ही विद्यार्थियों को हमारी समृद्ध परंपरा से परिचित कराने में सहायक सिद्ध होगी ।
भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि आज सर्वप्रथम लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एकल नृत्य में प्रथम स्थान भाग्यश्री यादव ने तथा समूह नृत्य में प्रथम स्थान निशा जैन, रितिका जैन, भाग्यश्री यादव ,ज्योति योगी ,गीतांश जैन के समूह ने प्राप्त किया ।इसके उपरांत लोक गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एकल गायन में राधिका कुमावत ने प्रथम स्थान तथा समूह गायन में प्रथम स्थान राधिका कुमावत, निशा जैन ,रितिका शर्मा ,भाग्य श्री यादव,राधिका बैरागी और देवांश मालवीय ने प्राप्त किया । अंत में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान लक्ष्मी मेहरू ने ,द्वितीय स्थान अर्पित परमार ने तथा तृतीय स्थान रवीना भाभी ने प्राप्त किया। ये समस्त चयनित प्रतिभागी जिला स्तर पर सहभागिता करेंगे।
इस अवसर पर भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के सभी सदस्य डॉ.सीमा जैन ,डॉ. गौरव कुमार पांडे ,प्रो. सोहन लाल यादव, डाॅ.द्युति मिश्रा, डाॅ नेहा दीक्षित, प्रो.रितु शर्मा एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।