प्रदेश

अघोषित बिजली कटौती तथा लो वोल्टेज एवं जले हुए ट्रांसफार्मरो की समस्या को लेकर किसानों ने किया आन्दोलन तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

दीपक शर्मा

पन्ना २६ नवंबर ;अभी तक ;  अघोषित बिजली कटौती से किसान परेशान, किसानों ने अमानगंज तहसील मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है तथा ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि बिजली विभाग के गैर जिम्मेदारना रवैया से क्षेत्र के किसान भारी परेशान है। लो वोल्टेज जले हुए ट्रान्सफार्मर, अघोषित बिजली कटोती, की समस्या लगातार हो रहीं है, .

किसानो द्वारा बताया गया कि ट्रान्सफार्मर जल जाने के बाद रखवाने के लिए विभाग के अधिकारीयो को पांच हजार से लेकर बीस हजार तक रिश्वत देनी पड़ती है। यदि रिश्वत की रकत नहीं दी गई तो उक्त ग्राम में या किसान के खेत में ट्रान्सफार्मर नहीं उपलब्ध कराया जाता, जबकी वर्तमान समय में रवी फसल बोने तथा सिचाई करने का महत्वपूर्ण समय चल रहा है।

भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत यूनियन के तत्वाधान में क्षेत्र के किसानों ने मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, संबंधित विभाग के जिम्मेवार अधिकारीयों के नाम तहसीलदार अमानगंज को ज्ञापन सोपा है। ज्ञापन में किसानों ने अल्टीमेट दिया है कि पांच दिवस के अंदर समस्या का समाधान किया जाए, समस्या का समाधान न होने की स्थिति में समुचित क्षेत्र सहित जिले के किसान विद्युत मंडल का घेराव करेंगे एवं अनिश्चितकालीन धरना देने को मजबूर होंगे।

किसानों ने बताया की कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा चुके है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। कृषि विद्युत की सप्लाई किसानों को नहीं मिल पा रही है जिससे फसलों में सिचाई नहीं हो पाती है। वहीं ट्रांसफार्मर जलने पर समय पर नहीं बदला जा रहा है। क्षेत्र भर में पुराने विद्युत पोल जर्जर अवस्था में है। इस लिए तत्काल बिजली की समुचित व्यवस्था किये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button