प्रदेश

राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 9 खिलाड़ियों का चयन

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर  २ दिसंबर ;अभी तक ;   मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य स्तरीय पुरुष /  महिला वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता दिनांक 3 दिसम्बर व 6 दिसंबर 2024 तक ग्वालियर में आयोजित होगी , जिसमें भाग लेने वाली विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन वॉलीबॉल पुरुष व महिला टीम मे मंदसौर जिला वाॅलीबॉल एसोसिएशन की  खिलाड़ियों  नमन शर्मा, अनिलदास बैरागी, कुणाल राठौड़, विवेक हाडा , दिव्यांशी गुप्ता, जानवी हाडा, कृष्णा पाटीदार, हिमशिखा यादव, चंचल सालवी का चयन हुआ है यह सभी खिलाड़ी ग्वालियर में आयोजित होने वाली राज्य‌ स्तरीय अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे ,
खिलाड़ियों के चयन होने पर शासकीय पी.जी .कॉलेज  मंदसौर के प्राचार्य , डॉ .दिनेशचंद्र गुप्ता  , एवं पी.जी .कॉलेज मंदसौर के खेल अधिकारी राजू कुमार , जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंदसौर के खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, जिला  क्रीड़ा अधिकारी मंदसौर बंशीलाल बारीवाल, पूर्व  क्रीड़ा अधिकारी मंदसौर अशोक  शर्मा ,पी.जी .कॉलेज दलौदा खेल अधिकारी अब्दुल रज्जाक  , शासकीय कन्या कॉलेज मंदसौर के खेल अधिकारी मनीष पांचाल एवं जिला वाॅलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह चौहान एवं सदस्यगण विनय दुबेला, संदीप खाबीया, शेर मोहम्मद खान, सज्जन श्रीमाल, रोहित शर्मा, अनिल पाटीदार, रउफ खान, रितेश पोरवाल, अनिल पाटीदार, मिलिंद सांखला, रंजन छाबड़ा, राजेंद्र सिंह, अभिषेक सेठिया, अक्षय नलवाया, मोहित शर्मा, अभिषेक यादव, पंकज मालवीय, आशीष रेठा,चयन माली, एंब्रोम्ज  आस्था भावसार, विनय अग्रवाल, संयम चौहान, एंब्रोम्ज वॉल्टर, चंदन शर्मा, कविता मेघवाल, आकृति जैन, नेहा सालवी  व मंदसौर जिला वाॅलीबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री त्रिभुवन कविश्वर ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की यह जानकारी जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के कोच अभिषेक सेठिया ने दी।।

Related Articles

Back to top button