प्रदेश

छह साल में नहीं हो पाया छत्रसाल स्टेडियम का निर्माण, तीन करोड़ सत्तर लाख की राशि की गई थी स्वीकृत

दीपक शर्मा

पन्ना २ दिसंबर ;अभी तक ;  पन्ना नगर के सबसे प्राचीन खेल मैदान छत्रसाल स्टेडियम नजर बाग का निर्माण कराये जाने के संबंध में विगत छह वर्ष पूर्व राशि स्वीकृत की गई थी, तथा तत्काल स्टेडियम निर्माण के लिए आधार शिला रखी गई थी, एवं उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य सचिव वीपी सिंह सहित अनेक जन प्रतिनिधि शामिल हुए थें।

स्टेडियम निर्माण की जिम्मेवारी नगर पालिका पन्ना को दी गई थी। जिसमें नगर पालिका द्वारा ठेकेदार को कार्य कराने की सभी औपचारिकताए पूरी की गई थी। लेकिन उक्त निर्माण कार्य कछुआ गति से प्रारंभ हुआ, जो आज भी कछुआ गति से ही चल रहा है तथा अभी तक दस प्रतिशत कार्य भी नहीं हो पाया है, स्थानीय खिलाड़ियों में स्टेडियम निर्माण न होने से निराशा का वातावरण बना हुआ है। आखिर इस प्रकार से कैसे निर्माण कार्य पूर्ण होगें तथा स्टेडियम निर्माण न होने से खेल गतिविधियां भी प्रभावित हो रहीं है। क्योकि अन्य खेल मैदान विभिन्न खेलो के हिसाब से अनुकूल नहीं है, स्टेडियम के पास बनाये जा रहें भवन का भी आधा अधुरा निर्माण कार्य पड़ा हुआ है, वह भी पूर्ण नहीं हो पाया है, अभी कुछ दिन पूर्व नगर पालिका द्वारा संबंधित ठेकेदार का कार्य निरस्त करते हुए कार्य से विलग कर दिया गया है।

आंगे देखना है, कब तक फिर से नया ठेकेदार बनाकर कार्य प्रारंभ कराया जायेगा। लेकिन जिस प्रकार से जिले में निर्माण कार्य हो रहें है। इससे शासन तथा आम जनता के पैसे का भारी नुकसान हो रहा है। स्थानीय आम नागरिको तथा खिलाड़ियों ने छत्रसाल स्टेडियम का निर्माण जल्द कराये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button