प्रदेश
पांचवीं के छात्र ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की
मयंक शर्मा
खंडवा ७ दिसंबर ;अभी तक ; जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के ग्राम सैय्यदपुर खेगांवड़ा में सरकारी स्कूल की कक्षा पांचवीं के एक छात्र ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बुआ भगवती ने बताया कि स्कूल की एक शिक्षिका ने उनसे कहा था कि बच्चे को थोड़ा डांट दिया गया था, इसलिए वह स्कूल से गुस्से में भाग गया। इसके बुआ उसे देखने गईं तो वह अपने घर की दूसरी मंजिल के एक कमरे में फंदे से लटका हुआ था।
घटना के बाद बच्चे को खंडवा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि, परिजनों या स्कूल प्रशासन द्वारा अब तक पंधाना पुलिस को सूचित नहीं किया गया है, जिससे पुलिस को मामले की जानकारी नहीं है।
स्कूल टीचर निर्मला गोयल ने कहा कि डांटने जैसी कोई बात नहीं हुई थी, सिर्फ उसे खड़ा होने के लिए कहा गया था। बच्चे के चाचा दीपक पूरे ने बताया कि घर में उस समय कोई मौजूद नहीं था। ऐसे में बच्चे ने ऐसा क्यों किया इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है।
11 वर्षीय छात्र रविंद्र पिता महेश पूरे शुक्रवार को स्कूल में था, इस दौरान स्कूल की शिक्षिकाएं एक साथ बैठकर आईडी बनाने का काम कर रही थीं। इस बीच स्कूल की एक शिक्षिका ने बालक को किसी वजह से खड़े होने के लिए कह दिया। इससे वह गुस्सा हो गया और करीब चार बजे स्कूल के कमरे से बाहर चला गया। कुछ समय बाद शिक्षिका निर्मला गोयल ने बालक को ढूंढने के लिए उसकी छोटी बहन और कुछ अन्य बच्चों को भेजा। लेकिन, वह स्कूल परिसर में नहीं मिला। ऐसे में शिक्षिकाएं बालक के घर पहुंचीं और उसकी बुआ से पूछताछ की।