प्रदेश
नर्मदा किनारे हथियार तस्करी में लिप्त 5 लोगों का गिरोह पकड़ा गया, तीन पिस्टल दो जिंदा कारतूस व एक स्कूटी बरामद
प्रदीप सेठिया
बड़वाह ९ दिसंबर ;अभी तक ; खरगोन जिले के बड़वाह थाना अंतर्गत आज सोमवार नर्मदा किनारे अवैध हथियार में लिप्त 5 तसकरो का एक गिरोह पकड़ने में स्थानीय पुलिस ने सफलता हासिल की इनके पास से 32 बोर की तीन पिस्टल व दो जिंदा कारतूस तथा एक स्कूटी वाहन बरामद किए गए हैं।
बड़वाह के थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ ने बताया कि मू खबीर से सूचना मिली थी की स्कूटी पर सवार लोग नावघाट खेड़ी में पिस्टल बेचने की कोशिश में घूम रहे हैं पुलिस टीम द्वारा इन्हें नर्मदा किनारे धर दबोचा गया इन पांच तस्करों के गिरोह में हिस्ट्री सीटर आरोपी एवं एक महिला भी शामिल है पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कार्यवाही की जा रही है