प्रदेश

समाधान ऑनलाइन के चयनित विषयों के प्रकरणों का 15 दिसम्बर तक करें निराकरणः कलेक्टर

दीपक शर्मा

पन्ना ९ दिसंबर ;अभी तक ;  समस्त विभागीय अधिकारी आगामी 15 दिसम्बर तक समाधान ऑनलाइन के चयनित विषयों के लंबित प्रकरणों का अनिवार्यतः निराकरण सुनिश्चित करें। साथ ही एक सप्ताह में विभागवार 100 दिवस से अधिक समयावधि के लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के शत प्रतिशत निराकरण की कार्यवाही भी संतुष्टिपूर्ण तरीके से की जाए। निराकरण संभव नहीं होने पर ऐसे मामलों में युक्तियुक्त प्रतिवेदन दर्ज कर शिकायती प्रकरण को स्पेशल क्लोज करें। कलेक्टर सुरेश कुमार ने उक्ताशय के निर्देश सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई टीएल बैठक में अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर श्री कुमार ने एल-1 स्तर पर सीएम हेल्पलाइन शिकायतें अटेण्ड न करने वाले विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जताई और अविलंब समयावधि में शिकायत निराकरण के निर्देश दिए। एक प्रकरण में रैपुरा एवं सिमरिया तहसीलदार को तीन दिवस में अपेक्षित कार्यवाही करने तथा सुधार परिलक्षित नहीं होने पर विभागीय जांच संस्थित करने की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की अधिक संख्या वाले विभाग नियमित रूप से शिकायतों की मॉनीटरिंग और रिव्यू कर मिशन मोड में अभियान के जरिए शिकायतों का निराकरण करें और विभागीय रैंकिंग में सुधार लाएं। इस दौरान टीएल और लंबित जनसुनवाई पत्रों सहित लोकसेवा गारंटी, न्यायालयीन अवमानना याचिकाओं और छात्रवृत्ति प्रकरणों की समीक्षा भी की गई। स्थानीय निकाय द्वारा क्रियान्वित विभिन्न कार्यों की समीक्षा के दौरान नगर परिषद देवेन्द्रनगर के प्रभारी सीएमओ द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर पीओ डूडा को प्रभारी सीएमओ के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अथवा प्रभार में परिवर्तन के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी शासन की प्राथमिकता वाले विषयों पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर हितग्राहियों को समय-सीमा में विभिन्न योजनाओं व सेवाओं का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें। उद्यानिकी विभाग की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना सहित ग्रामीण आजीविका मिशन और पशुपालन विभाग की हितग्राहीमूलक योजनाओं तथा पीएम स्वनिधि योजना में लक्ष्य मुताबिक पात्रजनों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। खाद्यान्न वितरण में लापरवाही पर दर्ज कराएं एफआईआर कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक माह की 4, 5 एवं 6 तारीख को आयोजित अन्न उत्सव में 80 प्रतिशत हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण का लक्ष्य निर्धारित कर समय पूर्व आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस बात का ध्यान रखें कि गरीब व्यक्तियों को खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस कार्य में किसी भी लापरवाही पर संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में धान उपार्जन अंतर्गत खरीदी केन्द्रों पर मानक स्तर का धान विक्रय सुनिश्चित करें। साथ ही रैपुरा में धान खरीदी के लिए चार केन्द्रों के निर्धारण के संबंध में अविलंब कार्यवाही के निर्देश दिए। अधिकारियों द्वारा शाला भ्रमण की स्थिति की समीक्षा भी की गई। साथ ही विभागों द्वारा झंडा दिवस की राशि दो दिवस में जमा कराने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही पर संबंधित के विरूद्ध निरंतर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी सीएमएचओ को दिए गए। कलेक्टर ने शासकीय कार्यालयों में सोलर पैनल की स्थापना के संबंध में चर्चा कर बताया कि पैनल स्थापना के माध्यम से ऑनग्रिड बिजली उपलब्धता के संबंध में 17 कार्यालयों से प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जबकि अन्य विभागों द्वारा भी अविलंब प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के संबंध में निर्देश कलेक्टर ने टीएल बैठक में जानकारी दी कि आगामी 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान संचालित होगा। शासन के निर्देशानुसार अभियान में पात्र एवं वंचित लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमतापूर्वक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र के वार्डों के लिए संपर्क दल का गठन किया जाएगा। दल द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर संभावित हितग्राहियों की पहचान की जाएगी और घर-घर संपर्क कर एवं आवेदन पत्र प्राप्त कर शिविर में हितलाभ का वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा। साथ ही आगामी 26 जनवरी तक शत प्रतिशत चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं में सेचुरेशन की कार्यवाही की जाएगी। अभियान के तहत शहरी क्षेत्र के लिए परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण और ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिला पंचायत सीईओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी निर्धारित योजनाओं व सेवाओं का लाभ प्रदान करने के साथ ही लोगों को सेवाओं का लाभ आसानी से प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें। आरटीओ कार्यालय द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं में ड्राइविंग लायसेंस कैंप लगाने के लिए भी निर्देशित किया गया। जिला कलेक्टर ने संपर्क दल को योजनाओं के पात्रता मापदण्ड से अवगत कराने तथा आवश्यक प्रशिक्षण के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त टीएल बैठक में प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर 11 से 26 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले 16 दिवसीय जनकल्याण पर्व में प्रत्येक दिवस के प्रस्तावित कार्यक्रमों की श्रृंखला पर आवश्यक चर्चा की गई। इस दौरान 11 दिसम्बर को लाड़ली बहना योजना की सहायता राशि वितरण तथा गीता जयंती के कार्यक्रम के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही अन्य दिवसों में भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ स्थानीय स्तर पर जनकल्याण पर्व के कैलेण्डर अनुसार कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। पीएम आदर्श ग्राम योजना में शामिल होंगे नवीन 16 ग्राम टीएल बैठक में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत नवीन 16 ग्रामों को शामिल करने के संबंध में चर्चा की गई। इस संबंध में गठित समिति की बैठक में इन ग्रामों के ग्राम विकास योजना पर चर्चा हुई। इनमें शाहनगर विकासखण्ड के ग्राम बघवार कला, अजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम बाराकगरेका, पन्ना विकासखण्ड के ग्राम बरबसपुरा, देवरी (गढ़ीपड़रिया) जिगदहा एवं रैगढ़, गुनौर विकासखण्ड के ग्राम बरसोभा, बेली, हिनौती एवं सिठौली तथा पवई विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम गनियारी, कमता, लुधनी, पटनाकलां, सगरा और तिघरा शामिल हैं। योजना का उद्देश्य 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या वाले चयनित ग्रामों का एकीकृत विकास सुनिश्चित करना है, जिससे निर्धारित 50 संकेतकों के आधार पर अपेक्षित कार्यवाही की जा सके। सामाजिक आर्थिक संकेतकों में सुधार सहित प्रमुख रूप से पेयजल और स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, समाज सुरक्षा, ग्रामीण सड़क और आवास, विद्युत और स्वच्छ ईंधन, वित्तीय समावेशन, कृषि पद्धतियां, डिजिटलीकरण तथा जीवनयापन और कौशल विकास प्रमुख हैं।

Related Articles

Back to top button